

बिलासपुर। पचपेड़ी क्षेत्र के ग्राम सुकुलकारी में रविवार को दो स्थानों पर धर्मांतरण कराने का प्रयास किया जा रहा था। सूचना मिलने पर बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने तत्परता दिखाते हुए पुलिस की मदद से कार्रवाई की। इस दौरान पास्टर ईश्वर महिलांगे, पास्टर विनोद महिलांग और दिलीप बंजारे को गिरफ्तार किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, हिंदूवादी संगठनों को सूचना मिली थी कि ग्राम सुकुलकारी में दो मकानों में प्रार्थना सभा का आयोजन कर भोले-भाले एवं गरीब हिंदुओं को प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए बजरंग दल के जिला संयोजक गौरव धनकर, सह संयोजक बाबा शर्मा और अन्य कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे। वहां करीब 100 से अधिक लोग मौजूद थे, जिनमें महिलाएं, युवतियां और पुरुष शामिल थे।
सूचना पाकर पचपेड़ी पुलिस भी मौके पर पहुंची। मनजीत सिंह की शिकायत पर आरोपी पास्टर ईश्वर महिलांगे, पास्टर विनोद महिलांग और दिलीप बंजारे के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 299(5) एवं छत्तीसगढ़ धर्म स्वातंत्र्य अधिनियम 1966 की धारा 3 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। सभी आरोपी ग्राम सुकुलकारी के निवासी हैं और फिलहाल पुलिस की हिरासत में हैं। मामले की जांच जारी है।
