

बिलासपुर। रतनपुर थाना क्षेत्र में शनिवार दोपहर एक बड़ी वारदात सामने आई, जहां नकाबपोश बदमाशों ने शिक्षक से 50 हजार रुपए लूट लिए। ग्राम भरारी निवासी रामनारायण ताम्रकार, जो शासकीय स्कूल में शिक्षक हैं, लखराम स्थित भारतीय स्टेट बैंक से रुपए निकालकर लौट रहे थे।
जानकारी के मुताबिक, शिक्षक ने करीब दोपहर 3 बजे बैंक से 50 हजार रुपए निकाले और उसे डिक्की में रखकर गांव की ओर रवाना हुए। लगभग 3:30 बजे सरवन देवरी चौराहे पर बाइक सवार दो युवक उनके पास पहुंचे। बाइक चालक ने शिक्षक से रास्ता पूछा और इसी दौरान पीछे बैठे युवक ने गाड़ी की डिक्की से रुपए से भरा थैला निकाल लिया। दोनों युवक कुछ ही पलों में बाइक से फरार हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही शिक्षक ने रतनपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस का मानना है कि आरोपियों ने बैंक से ही पीड़ित की रैकी की थी और मौके का फायदा उठाकर वारदात को अंजाम दिया। फिलहाल पुलिस बैंक और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है। अधिकारियों को संदेह है कि आरोपी आसपास के इलाके के हो सकते हैं और पूरी जानकारी के साथ वारदात को अंजाम दिया है।
