
यूनुस मेमन

रतनपुर में वार्ड क्रमांक 5 में 5.58 लाख की लागत से सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमि पूजन
रतनपुर। धार्मिक नगरी रतनपुर में विकास कार्य लगातार जारी हैं। इसी कड़ी में वार्ड क्रमांक 5 के रजहापारा क्षेत्र में महामाया पब्लिक स्कूल से अष्टभुजी मंदिर रोड तक बनने वाले सीसी रोड का भूमि पूजन किया गया। इस सड़क निर्माण पर 5.58 लाख रुपये की लागत आएगी।

भूमि पूजन कार्यक्रम
भूमि पूजन कार्यक्रम वार्ड पार्षद मनोज पाटले के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर नगर पालिका उपाध्यक्ष बीनू निराला सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और वार्डवासी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में शामिल जनप्रतिनिधि एवं वार्डवासी
कार्यक्रम में खीखराम कश्यप, अमर सिंह ठाकुर, श्यामलाल वर्मा, अनिल चंदेल, दीपक सिंह ठाकुर, दिनेश गंधर्व, अशोक निषाद, राहुल निराला, मोनू ठाकुर, आशा गंधर्व, नेहा कश्यप, श्याम कुमारी कश्यप, रुखमणी निर्मलकर, किरण साहू सहित वार्ड के अनेक नागरिक मौजूद रहे।
स्थानीय लोगों की प्रतिक्रिया
वार्डवासियों ने इस सड़क निर्माण को क्षेत्र के लिए एक बड़ी सौगात बताते हुए कहा कि सीसी रोड बनने से रजहापारा से अष्टभुजी मंदिर तक आवागमन सुगम होगा और बरसात में आने वाली परेशानी भी खत्म होगी।
