
आकाश दत्त मिश्रा

रविवार सुबह ग्रामीण के हाथ से मोबाइल छीनकर भागने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। 21 अगस्त की सुबह कंपनी गार्डन के सामने नवागांव सीपत के रहने वाले शिव कुमार सूर्यवंशी के हाथ से सैमसंग कंपनी का कीपैड मोबाइल लूटकर लुटेरा फरार हो गया। सुबह सुबह हुई इस वारदात की सूचना पाकर पुलिस ने पतासाजी की। इसके बाद डबरी पारा नदी किनारे रहने वाले लुटेरे अक्कू उर्फ काशी यादव को गिरफ्तार कर लिया ।उसके पास से लुटा हुआ मोबाइल और एक तलवार नुमा हथियार भी पुलिस ने बरामद किया है।

