शराब पीने के लिए पैसा नहीं देने पर दोस्त पर चाकू से वार, सरकंडा पुलिस ने आरोपी और 2 नाबालिग को पकड़ा

बिलासपुर। सरकंडा थाना क्षेत्र में अशांति फैलाने वाले युवकों पर पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। शराब पीने के लिए पैसा मांगने से मना करने पर आरोपियों ने सब्जी काटने वाले चाकू से हमला कर दो युवकों को घायल कर दिया। पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत दो नाबालिगों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा पर भेज दिया है।

घटना कैसे हुई


30 अगस्त की रात प्रार्थी बलराम सिंह आर्मो (32 वर्ष) अपने दोस्त के साथ शनिचरी रपटा के पास बैठा था। तभी 2–3 युवक वहां पहुंचे और दोनों से शराब पीने के लिए पैसे की मांग की। मना करने पर आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए विवाद शुरू कर दिया। जब बलराम और उसका साथी वहां से हटने लगे तो पीछे से एक युवक ने सब्जी काटने वाले चाकू से दोनों की पीठ पर वार कर दिया। गंभीर चोट लगने पर स्थानीय लोगों ने उन्हें इलाज के लिए सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया।

पुलिस की कार्रवाई


प्रकरण दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी और मुखबिर की सूचना पर 2 सितंबर को आरोपियों का पता लगाया। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर मुख्य आरोपी साहिल यादव उर्फ छोटू (19 वर्ष, निवासी अशोक नगर, बजरंग चौक, सरकंडा) को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने अपने दो नाबालिग साथियों के साथ वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की।

बरामदगी


आरोपी साहिल यादव ने घटना में प्रयुक्त सब्जी काटने वाला चाकू पुलिस को बरामद कराया, जिसे विधिवत जप्त कर लिया गया है।

वरिष्ठ अधिकारियों की सराहनीय भूमिका


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भापुसे) के निर्देश पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल और सीएसपी (सरकंडा) सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक निलेश पाण्डेय के नेतृत्व में टीम ने आरोपियों को पकड़ा।

आगे की कार्रवाई


पुलिस ने मुख्य आरोपी और दो नाबालिगों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!