
यूनुस मेमन

शराब का नशा कर वाहन चलाते हुए दुर्घटना को अंजाम देने वाले वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। रतनपुर पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है। इस घटना से क्षेत्र में जन आक्रोश देखा गया था। आरोपी ट्रेलर चालक केवल टोल टैक्स बचाने के लिए गांव की सड़कों से होकर गुजर रहा था। इस दौरान अनियंत्रित होकर उसका वाहन एक घर में जा घुसा , जिससे चार साल की मासूम सौम्या की मौके पर ही मौत हो गई। रतनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम लिम्हा निवासी राम बहादुर टेकाम का परिवार हर दिन की तरह 22 जनवरी की रात भी खाना खाकर सो रहा था। इसी समय ट्रेलर क्रमांक सीजी 13 LA 5176 का चालक संदीप पोर्ते गांव के रास्ते से होकर गुजर रहा था।
बताया जा रहा है कि वह शराब के नशे में धुत्त था। इस वजह से वह वाहन पर नियंत्रण नहीं रख पाया और सड़क किनारे लगे खंभे को तोड़ते हुए राम बहादुर टेकाम के घर में घुस गया, जिससे घर में मौजूद उनकी पत्नी, बेटी, बेटा, दामाद और कई लोगों को चोटें आई लेकिन इसी दौरान उनकी नातिन की इस दुर्घटना में मौत हो गई, जिसके बाद गुस्साये लोगों ने चक्का जाम भी कर दिया। पुलिस ने आरोपी वाहन चालक पाली कोरबा निवासी संदीप पोर्ते को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया, साथ ही उसके वाहन को भी पुलिस ने जप्त कर लिया है। वाहन चालक ने सफाई दी कि उसका ब्रेक फेल हो गया था जबकि लोगों का कहना है कि शराब के नशे में होने की वजह से वह ट्रेलर पर नियंत्रण नहीं रख पाया।
