बारिश के बाद भी पानी की समस्या को तरस रहे वार्ड वासी जोन कमिश्नर का घेराव कर समस्या के समाधान की रखी मांग

मूलभूत समस्याओं को दूर करने के लिए वार्ड की जनता जनप्रतिनिधियों का चुनाव करती है जिससे उन्हें उम्मीद होती है कि उनकी मूलभूत सुविधाओं को इस माध्यम से दूर किया जा सकेगा तो वही सरकार की जिम्मेदारी भी है कि वह जनता को मूलभूत सुविधाएं दिलाई जिससे उन्हें दिनचर्या में किसी प्रकार की परेशानी ना हो लेकिन ऐसा होता नजर नहीं आता और प्रतिदिन लोग बुनियादी सुविधाओं से ही जूते नजर आते हैं कुछ यही समस्या से जूझ रहे हैं वार्ड क्रमांक 43 के निवासी ,वार्ड नं. 43, बूटापारा, सफेदखदान, नगर पालिक निगम बिलासपुर में पेयजल संबंधी समस्या को लेकर वार्ड की जनता परेशान है जोन क्र.6, तोरवा, नगर निगम बिलासपुर के अंतर्गत वार्ड नं 43 बंशीलाल घृतलहरे नगर है, जिसके आश्रित मोहल्ला बुटापारा सफेदखदान है. यहां पेयजल संबंधी गंभीर समस्या है, इसी मांग को लेकर सोमवार को वार्ड क्रमांक 43 की जनता ने पानी की समस्या के निदान की मांग को लेकर जोन कमिश्नर कार्यालय का घेराव कर दिया उन्होंने मांग रखी कि इस समस्या का जल्द निदान नहीं होने पर आगे उग्र आंदोलन किया जाएगा उनकी यह भी मांग थी कि पहले भी इस समस्या को लेकर जोन कार्यालय को अवगत कराया गया था लेकिन अब तक इस दिशा में समाधान नहीं हुआ है तो वहीं जोन कमिश्नर कार्यालय की तरफ से आश्वासन दिया गया है आगामी 6 दिनों के अंदर पानी की समस्या का समाधान यहां कर दिया जाएगा वार्ड वासियों की जो मांगे ह निम्नलिखित है:

  1. बूटापारा गणेश चौक, ईमली चबूतरा के पास पंचायत के समय से हैण्ड पम्प वालू. था, जिसे आपके निगम कर्मचारियों के द्वारा हैण्ड पम्प के पाईप को नीचे गिर दिया गया है, जिस कारण से उस हैण्डपम्प से 50 से 60 परिवार उपयोग कर रहे थे, जिसके कारण अत्यन्त परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
  2. 6 माह पूर्व सिवरेज के पास नया बोर कराया गया है, जिसकी पाईप लाईन बिछार्य गई है, जो कि अभी तक अपूर्ण है, पूरे गर्मी भर निवासीगण पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं, यदि उक्त नया बोर को कनेक्शन करके चालू कराया जाये।

3.

सफेदखदान में बोर मशीन से सबमर्शिबल पम्प सुधार हेतु ले जाया गया था. जिस

विगत एक माह से लगाया नहीं गया है।

  1. सफेदखदान में नहर किनारे बोर के आसपास दलदल और कीचड़ हो गया है जिसके कारण पानी दूषित हो रही है और पम्प आपरेटर को भी जाने-आने में अत्यधिक परेशानी हो रही है, मलबा गिरवाया जाये।
  2. सफेदखदान के कृष्णानगर में मुख्य मार्ग से जुड़ने वाले सी.सी. रोड को पिछले चार माह से नाली बनाने के नाम पर खोद कर खुला छोड़ दिया गया है, जिससे आने-जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

बुटापारा मैदान के पास सड़क में कीचड़ दलदल से भर गया है, जिससे वर्षा में लोगों को अत्यधिक परेशानी हो रही है, जिसमें मलबा गिराना अति आवश्यक है अतः उपरोक्त विषम परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए समस्याओं क निराकरण शीघ्रातिशीघ्र करने की महती कृपा करें, यदि उपरोक्त समस्या 7 दिवस के मीतर निराकृत नहीं किया गया तो मोहल्लेवासी नगर निगम जोन कार्यालय के रुद ‘अनिश्चित कालीन धरना में बैठ जायेंगे, जिसका समस्त उत्तरदायित्व नगर पालिक ि बिलासपुर का होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!