

बलात्कार के दो अलग-अलग मामलों में बलात्कारी गिरफ्तार किए गए हैं। चकरभाठा थाना क्षेत्र में रहने वाली पीड़िता ने स्वयं आकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि बोदरी चकरभाठा वार्ड क्रमांक 12 निवासी 23 वर्षीय नारु उर्फ संजय वालेचा ने उसके साथ दुष्कर्म किया है। यह शिकायत 5 अगस्त को की गई थी। पुलिस ने जांच की, पश्चात आरोपो को सही पाया और फिर आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया, जिसने अपना अपराध स्वीकार किया है।

इसी तरह कोटा थाना क्षेत्र के पीपर पारा छेरका बांधा निवासी नाबालिग किशोरी के साथ ओग्रेस पोर्ते उर्फ राहुल ने बलात्कार किया था, जिसके पिता ने इसकी शिकायत थाने में की। पता चला कि आरोपी अपराध को एग्जाम देने के बाद भाग कर पुणे चला गया है। पुलिस की एक टीम पुणे पहुंची, जहां से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
