
यूनुस मेमन

बिलासपुर। रतनपुर पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को 50 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ रंगे हाथ पकड़ा है। आरोपी से शराब के अलावा परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है।
पुलिस के अनुसार, मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम सेमरा (चपोरा) निवासी एक व्यक्ति भारी मात्रा में कच्ची महुआ शराब लेकर बिक्री के लिए ग्राम सिल्ली की ओर जा रहा है। सूचना पर पुलिस टीम ने ग्राम पोंड़ी-सिल्ली मोड़ के पास घेराबंदी कर संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार को रोका।
तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 50 लीटर कच्ची महुआ शराब, जिसकी अनुमानित कीमत 10 हजार रुपये बताई गई है, बरामद की गई। आरोपी की पहचान राजेंद्र कुमार साहू (45 वर्ष) पिता स्व. राममिलन साहू, निवासी सेमरा (चपोरा), थाना रतनपुर के रूप में हुई है।
पुलिस ने आरोपी से शराब और मोटरसाइकिल को जब्त कर उसके खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत अपराध दर्ज किया। गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
