जिला भोई (महरा) समाज, बाईसा राज, बिलासपुर का संभाग स्तरीय महासभा का अयोजन नगर – बलौदा (जांजगीर – चाम्पा) में दिनाँक 26 मई 2023 से 28 मई 2023 तक सरस्वती शिशु मंदिर, नगर पालिका परिषद, बलौदा में आयोजित किया गया है।।।
समाज के अध्यक्ष श्री अशोक भोई ने बताया कि भोई (महरा) समाज, बाईसा राज, बिलासपुर की संभाग स्तरीय महासभा आयोजित की गई है, जिसमे जिला बिलासपुर, जांजगीर – चाम्पा, मुंगेली, कोरबा व गौरेला – पेंड्रा – मरवाही जिला के समाज भारी संख्या में उपस्थित होने वाले है।
इस महासभा में समाज के नए अध्यक्ष का निर्वाचन किया जाना है, समाज के प्रतिभाओं का सम्मान, सामाजिक विकास पर चर्चा व सामाजिक कुरीति को दूर करने पर विचार विमर्श आदि समाज संबंधी क्रियाकलाप संपन्न किए जाने है।
अध्यक्ष अशोक भोई ने समाज के सदस्यों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होकर बलौदा – महासभा को सफल बनावें।