भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के काफिले में लगी पायलट गाड़ी हादसे का शिकार, प्रधान आरक्षक की मौत तीन गंभीर रूप से घायल

आलोक

गुरुवार शुक्रवार की दरमियानी रात सरगुजा जिले में छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और बिलासपुर सांसद अरुण साव के काफिले में लगी पायलट गाड़ी हादसे का शिकार हो गयी। यह सड़क हादसा उदयपुर के खरपरी नाले के पास हुआ। गाड़ी में सवार एक प्रधान आरक्षक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 पुलिस कर्मी घायल हुए हैं। इसमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों का इलाज पास के ही अस्पताल में चल रहा है ।

अरुण साव अंबिकापुर में होने वाले भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने बिलासपुर से सरगुजा जा रहे थे। बताया जा रहा है कि यह सड़क हादसा रात करीब 1:00 बजे हुआ। हादसे के बाद वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। गाड़ी में चालक समेत 4 लोग सवार थे, जिसमें से प्रधान आरक्षक 55 वर्षीय रविशंकर प्रसाद की मौके पर ही मौत हो गई , तो वहीं पुलिस आरक्षक रामदेव प्रसाद के कंधे पर चोट लगी है। आरक्षक प्रदीप के हाथ पैर और कमर और ड्राइवर अनिल पैकरा को सीने और अन्य स्थानों पर चोट लगी है। हादसे के बाद अरुण साव घायलों का हालचाल जाना और चिकित्सकों से बेहतर उपचार करने को कहा। साथ ही उन्होंने प्रधान आरक्षक रविशंकर प्रसाद की मौत पर भी दुख जताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!