गांजा तस्करों पर बिलासपुर पुलिस की सख्त कार्रवाई – मस्तुरी पुलिस ने तीसरे फरार आरोपी को भी किया गिरफ्तार, 20 किलो गांजा सहित ₹7.11 लाख की संपत्ति जब्त

बिलासपुर। अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ एसपी रजनेश सिंह (IPS) के निर्देश पर जिले में चलाए जा रहे अभियान के तहत मस्तुरी पुलिस ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पहले गिरफ्तार किए गए दो आरोपियों के बाद, तीसरे फरार आरोपी अदीप कुमार वर्मा उर्फ टेंगना वर्मा को भी धरदबोचा गया है।

पूरे मामले में पुलिस ने अब तक 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से कुल 20 किलो 100 ग्राम गांजा, एक वैगन आर कार, मोबाइल फोन समेत ₹7,11,000 की संपत्ति जब्त की गई है।


🔹 कार्रवाई का पूरा घटनाक्रम

01 जुलाई 2025 को मुखबिर से थाना मस्तुरी पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम पंधी निवासी नीरज वर्मा उर्फ मोनू वर्मा एक वैगन आर कार (CG 10 BQ 9133) से उड़ीसा के बरगढ़ से अवैध गांजा लेकर जयरामनगर, रलिया होते हुए गनियारी (कोटा) जा रहा है।

सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर थाना प्रभारी निरीक्षक हरिशचन्द्र टाण्डेकर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने रलिया तिराहा के पास घेराबंदी की और आरोपी को रंगे हाथ पकड़ लिया।

गाड़ी की तलाशी में एक सफेद बोरी में रखे 20 किलो 100 ग्राम गांजा, एक रीयलमी मोबाइल फोन और कार सहित कुल ₹7,11,000 की संपत्ति जब्त की गई। आरोपी नीरज वर्मा को मौके पर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।


🔸 लगातार दबिश और दो अन्य आरोपी गिरफ्तार

▪️ विनोद कुमार औधोलिया को पुलिस ने धरमजयगढ़ क्षेत्र से गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने पिछले चार वर्षों से गांजा तस्करी में संलिप्त होने की बात कबूली। उसे भी विधिवत गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया।

▪️ तीसरे फरार आरोपी अदीप कुमार वर्मा उर्फ टेंगना वर्मा (44 वर्ष) निवासी बिरकोना, थाना कोनी को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर उसके घर से रेड मारकर गिरफ्तार किया।


🔹 जब्त सामग्री का विवरण:

  • प्रतिबंधित मादक पदार्थ गांजा – 20.100 किलो (कीमत ₹2,01,000)
  • वैगन आर कार – ₹5,00,000
  • मोबाइल फोन – ₹10,000

कुल अनुमानित कीमत – ₹7,11,000


🔹 गिरफ्तार आरोपी:

  1. नीरज वर्मा उर्फ मोनू वर्मा (20 वर्ष), निवासी पंधी, थाना सीपत
  2. विनोद कुमार औधोलिया, निवासी धरमजयगढ़
  3. अदीप कुमार वर्मा उर्फ टेंगना वर्मा (44 वर्ष), निवासी बिरकोना, थाना कोनी

🔸 अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी

मस्तुरी पुलिस द्वारा गठित टीम अन्य फरार तस्करों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है। पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर यह अभियान आगे भी तेज़ी से जारी रहेगा।

बिलासपुर पुलिस की यह कार्रवाई नशे के सौदागरों के खिलाफ स्पष्ट संदेश है – किसी भी कीमत पर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!