बिलासपुर पुलिस की कार्यवाही, मारपीट, सट्टा, अवैध शराब के आरोपी पकड़े गए, इधर निजात अभियान के तहत पुलिस ग्राउंड में कठपुतली के माध्यम से रोचक कार्यक्रम पेश

चकरभाटा पुलिस ने ऐसे 5 युवकों को गिरफ्तार किया जो लगातार क्षेत्र में हुड़दंड कर लोगों को परेशान कर रहे थे। पुलिस पहले भी उन्हें समझाइश दे चुकी थी लेकिन उनकी आदतों में किसी तरह का सुधार नहीं हो रहा था। इसके बाद चकरभाटा पुलिस ने निम्न आरोपियों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की।

 नाम आरोपी . 1. नवीन गोस्वामी पिता क्षत्रपाल गोस्वामी उम्र 21 साल निवासी वार्ड क्रमांक 11 चकरभाठा केंप 02. नितेश पाण्डेय पिता कमल किशोर उम्र 18 साल निवासी वार्ड क्रमांक 09 चकरभाठा केंप 3. शिव कुमार यादव पिता लल्लू राम यादव उम्र 30 वर्ष निवासी इन्द्रपुरी हिर्री माइंस 4. ओमप्रकाश मरकाम पिता रमेश धू्रव उम्र 27 साल निवासी चकरभाठा केंप 5. जितेन्द्र धू्रव उर्फ जित्तु पिता राजेश धू्रव उम्र 19 साल निवासी चकरभाठा केंप

सिरगिट्टी पुलिस ने निजात अभियान के तहत 6.840 लीटर अवैध देसी प्लेन शराब पकड़ा है ।पकड़े गए शराब की कीमत ₹3040 है । पुलिस को सूचना मिली थी कि नया बस स्टैंड मुस्कान ढाबा के पास एक व्यक्ति शराब रखकर बेचने के लिए ग्राहक ढूंढ रहा है। पुलिस ने संदेही चीचिरदा थाना चकरभाठा निवासी रामरतन साहू को हिरासत में लिया। उसके पास मौजूद कपड़े के थैले में 38 पाव देसी मदिरा शराब मिली। पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत उसके खिलाफ कार्यवाही की है।

सिविल लाइन पुलिस ने घर में घुसकर मारपीट करने वाले तीन बदमाशों को पकड़ा है, जिसमें नाबालिग भी शामिल है। सकरी गली से बार-बार कार लाने ले जाने के नाम पर 27 खोली निवासी नीरज कश्यप की उसी मोहल्ले में रहने वाले ऋतिक ठाकुर, शुभम राजपूत ,गौतम ठाकुर आदि से पहले भी विवाद हुआ था । घटना वाले दिन यह सभी एक बार फिर से उसी गली में अपने किसी दोस्त का जन्मदिन मना रहे थे। सड़क पर ही नियम तोड़ कर केक काटा जा रहा था। जन नीरज कश्यप ने ऐसा करने से मना किया तो इन बदमाशों ने अपने कुछ और साथियों को बुला लिया और फिर नीरज कश्यप के घर में घुसकर उसके साथ मारपीट की । पुलिस ने इस मामले में रितिक ठाकुर, शुभम राजपूत, गौतम ठाकुर और एक नाबालिक को गिरफ्तार किया है । यह सभी 27 खोली में रहते हैं।

इधर तार बाहर पुलिस ने आईपीएल मैच में सट्टा खिला रहे पान दुकान संचालक को पकड़ा है। जिसके पास से मोबाइल , सट्टा पट्टी के अलावा ₹2120 मिले। बताया जा रहा है कि आरोपी के पास से 5 लाख का सट्टा पट्टी बरामद हुआ है। सट्टा खिलाने के आरोप में पुलिस ने सिंधी कॉलोनी जरहाभाटा निवासी संतोष जेठवानी को पकड़ा है। बीती रात करीब 10:00 बजे पुलिस को सूचना मिली कि मैग्नेटो मॉल के सामने किंग पान ठेला का संचालक मोबाइल के माध्यम से लोगों से पैसे लेकर लखनऊ और दिल्ली के बीच चल रहे आईपीएल क्रिकेट पर ऑनलाइन जुआ सट्टा खिला रहा है। जिसके पास से पुलिस ने मोबाइल, रकम और सट्टा पट्टी बरामद की। इस कार्यवाही में एसीसीयू की भी भूमिका रही ।

इधर ऑपरेशन निजात के प्रमोशन के लिए सिविल लाइन पुलिस ने पुलिस ग्राउंड में जागरूकता अभियान चलाया। इसमें कठपुतलियों के माध्यम से नशे से दूर रहने का संदेश दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!