शराब ने ली दो जानें, पत्नी की हत्या के बाद पति ने भी कर ली खुदकुशी, गांव में पसरा मातम,बेलगहना क्षेत्र के उमरिया गांव की दिल दहला देने वाली घटना

यूनुस मेमन

बेलगहना (छत्तीसगढ़)। शराब की लत किस तरह एक व्यक्ति और उसके पूरे परिवार को बर्बाद कर सकती है, इसका दर्दनाक उदाहरण बेलगहना क्षेत्र के ग्राम उमरिया में देखने को मिला। यहां एक व्यक्ति ने शराब पीने के लिए पैसे न मिलने पर पहले अपनी पत्नी की हत्या कर दी और फिर खुद फांसी लगाकर जान दे दी।

उमरिया गांव निवासी सुख सिंह बैगा ने शराब के लिए अपनी पत्नी कुंवारिया बाई बैगा से पैसे मांगे। आए दिन की शराबखोरी से परेशान पत्नी ने जब उसे पैसे देने से इनकार किया, तो गुस्से में आकर सुख सिंह ने टांगी के बेंठ से पत्नी पर हमला कर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद आत्मग्लानि और भय से घिरे सुख सिंह ने खुद भी पेड़ से फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।

घटना की जानकारी मिलते ही ग्राम सरपंच ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस को कुंवारिया बाई की लहूलुहान लाश मिली, वहीं कुछ ही दूरी पर सुख सिंह का शव फांसी के फंदे पर झूलता मिला। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

इस हृदयविदारक घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है। ग्रामीणों का कहना है कि सुख सिंह की शराब की लत लंबे समय से पूरे परिवार के लिए परेशानी का कारण बनी हुई थी।

यह घटना न सिर्फ एक परिवार के उजड़ने की कहानी है, बल्कि समाज को यह सोचने पर मजबूर करती है कि नशे की लत किस हद तक विनाशकारी हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!