तेलुगु समाज का गौरव सम्मान समारोह कल, सांस्कृतिक संध्या में दिखेगी परंपरा की झलक

बिलासपुर। बिलासपुर में आज तेलुगु भाषी समाज का बहुप्रतीक्षित गौरव सम्मान समारोह एवं सांस्कृतिक संध्या आयोजित होने जा रही है। शहर के बुधवारी बाजार स्थित रेलवे नॉर्थ ईस्ट इंस्टिट्यूट सभागार में रविवार शाम 6 से 8 बजे तक यह कार्यक्रम संपन्न होगा। इस मौके पर तेलुगु समाज का नाम प्रदेश और शहर में रोशन करने वाले चार विशिष्ट व्यक्तित्वों का सामूहिक सम्मान किया जाएगा। इनमें छत्तीसगढ़ बेवरेज कॉर्पोरेशन के नवनियुक्त अध्यक्ष श्री श्रीनिवास राव मद्दी, बिलासपुर नगर निगम की महापौर श्रीमती एल. पद्मजा, सेंट जेवियर्स स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. जीएस पटनायक तथा अमिटी ग्रुप ऑफ यूनिवर्सिटी के सीनियर डायरेक्टर डॉ. अरुण पटनायक शामिल हैं।

तेलुगु संस्कृति के रंग में रंगेगी शाम

सम्मान समारोह को तेलुगु समाज ने एक सांस्कृतिक उत्सव का रूप दिया है। बच्चों और युवाओं द्वारा तैयार पारंपरिक नृत्य, गीत-संगीत और सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ इस शाम को यादगार बनाएंगी। आयोजकों के अनुसार, “इन कार्यक्रमों का उद्देश्य नई पीढ़ी को अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जोड़ना और परंपराओं को जीवंत बनाए रखना है।”

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के बाद मंच पर चारों विशिष्ट अतिथियों का समाज की ओर से सामूहिक सम्मान होगा। इसके बाद स्नेह भोज का आयोजन किया जाएगा।

संगठनों की सामूहिक पहल

इस आयोजन को भव्य बनाने के लिए तेलुगु समाज के अनेक संगठन एकजुट हुए हैं। इसमें आन्ध्र समाज स्कूल समिति, श्री बालाजी एवं कोदण्डारामालयम मंदिर समिति, श्री सत्य साई सेवा समिति, श्री राम नवमी समितियाँ, श्री सोलापुरी माता पूजा समितियाँ, श्री मरीमाई माता पूजा समिति, तेलुगू संयुक्त समाज कल्याण समिति, कालिंगुलू समाज, वाडबल्डिजीलू समाज, श्री शैनम समाज, कासिम कोटा समिति, पटनायक समिति जैसे संगठनों का विशेष योगदान है।

आयोजन प्रमुख रेलवे क्षेत्र के पूर्व पार्षद एवं कोरबा विधानसभा प्रभारी वी. रामाराव ने कहा कि “यह सम्मान समारोह समाज की एकता और गौरव का प्रतीक है। पहली बार बिलासपुर का पूरा तेलुगु समाज एकजुट होकर अपने चार गौरवशाली व्यक्तित्वों का सामूहिक सम्मान करेगा। यह हम सभी के लिए गर्व का क्षण है।”

समाज से सपरिवार शामिल होने की अपील

आयोजन समिति ने बिलासपुर में निवासरत सभी तेलुगु समाजजनों एवं समाज हितैषियों से सपरिवार कार्यक्रम में शामिल होने और समाज की एकजुटता का परिचय देने की अपील की है।

यह कार्यक्रम न केवल सम्मान का अवसर बनेगा, बल्कि तेलुगु समाज की संस्कृति, परंपरा और एकता को प्रदर्शित करने वाला एक ऐतिहासिक पल भी होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!