केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के कार्यकाल के 9 साल पूरे होने पर 30 मई से 30 जून तक देशभर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है, जिसे लेकर तैयारी की जा रही है। इसी मुद्दे पर रायपुर स्थित कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में प्रदेश कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गई, जहां आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करते हुए जिम्मेदारियों का बंटवारा किया गया। इस बैठक में बिलासपुर से पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, बेलतरा विधायक रजनीश सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष रामदेव कुमावत, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजा पांडे, हर्षिता पांडे, अमरजीत सिंह दुआ, लव-कुश कश्यप और विशेष जनसंपर्क अभियान सह प्रभारी अवधेश अग्रवाल शामिल हुए । सफल कार्यकाल की उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाने के लिए आयोजित हो रहे विभिन्न कार्यक्रमों को बिलासपुर जिले में भी सफलतापूर्वक संपन्न करने का निर्देश पदाधिकारियों को दिया गया है ।जल्द ही कार्यक्रम की रूपरेखा घोषित की जाएगी।