पुरानी रंजिश को लेकर प्रियांशु पानीकर ने अपने साथियों के साथ जवाली नाला स्थित कटनी चूना वाले दुकान के संचालक इंदिरा गोरख, मनोज गोरख, शुभम गोरख और बृषभ गोरख पर जानलेवा हमला कर दिया। यह लोग रविवार सुबह दुकान में पहुंचे और रुपयों की मांग करने लगे। उसके बाद इन लोगों ने घर के सदस्यों की पिटाई शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि इसी दौरान प्रियांशु पानीकर ने दुकान संचालक के छोटे बेटे के पेट में चाकू से प्रहार कर दिया, जिसे इलाज के लिए तत्काल सिम्स ले जाया गया। उसके पेट में 3 टांके लगे हैं । यह कोई पहल मामला नहीं है जब प्रियांशु पानीकर ने गोरख परिवार पर हमला किया हो। इससे पहले भी इस तरह की वारदात वह कर चुका है और यह मामला अदालत में लंबित है।
इधर घायल गोरख परिवार के सदस्यों का कहना है कि प्रियांशु पानीकर की शिकायत के बाद भी पुलिस मामूली धाराओं में कार्रवाई करती है, जिस कारण से उसके हौसले बुलंद है । रविवार को भी उसने अपने साथियों के साथ रॉड, बेसबॉल बैट, चाकू आदि से हमला किया, लेकिन उसके खिलाफ मामूली धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। इधर शहर में बार-बार हो रही इस तरह की घटनाओं को लेकर पूर्व विधायक विधायक शैलेश पांडे ने भी सवाल उठाए हैं और चिंता जाहिर की है।