

बिलासपुर। रतनपुर महामाया मंदिर दर्शन करने आए 12वीं के छात्र पर बाइक सवार बदमाशों ने चाकू से हमला कर घायल कर दिया। घटना सोमवार देर रात की है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, तखतपुर के ग्राम कुंआ निवासी साहिल सोनवानी, 12वीं कक्षा का छात्र है। वह सोमवार शाम अपने दोस्तों वरदान मांडले, अंकुश पाटले, अखिलेश लहरे और संतू नवरंग के साथ रतनपुर महामाया मंदिर दर्शन के लिए गया था। दर्शन करने के बाद जब वे रात करीब साढ़े 11 बजे लौट रहे थे, तभी करैहापारा गेट के पास भगवा रंग की केटीएम बाइक में सवार दो युवक पहुंचे और गाली-गलौज करने लगे।
बदमाशों ने जान से मारने की धमकी देते हुए धारदार चाकू से साहिल पर हमला कर दिया। हमले में छात्र के दाहिने कमर पर गंभीर चोट आई। घायल साहिल दोस्तों के साथ सीधे थाने पहुंचा और रिपोर्ट दर्ज कराई।
रतनपुर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
