

बिलासपुर:-माँ सती दाई मंदिर परिसर उच्चभट्ठी ,सीपत में बिलासा कला मंच का 34 वां हरेली तिहार उत्सव धूमधाम से आयोजित हुआ। मंच के संस्थापक डॉ सोमनाथ यादव के नेतृत्व में लगभग 60 सदस्य सपरिवार बिलासपुर शहर से दूर ग्राम उच्चभट्ठी में एक साथ पहुंचकर हरेली तिहार उत्सव का आयोजन में सहभागी हुए। बिलासा कल मंच के अध्यक्ष महेश श्रीवास ने सभी सदस्यों को माँ सती दाई मंदिर का दर्शन कराया।ग्राम के वरिष्ठ सदस्य उदय राम यादव जो 20 साल तक मंदिर का सेवा किये उन्होंने मंदिर स्थापना के बारे में विस्तार से जानकारी दी । संयोजक रामेश्वर गुप्ता के मार्गदर्शन में महिलाओं का कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता हुई जिसमें श्रीमती शोभा बिबे प्रथम,श्रीमती कमलेश पाठक द्वितीय स्थान पर रहे। मंच के संरक्षक डॉ सुधाकर बिबे ने सत्तुल खेल का आयोजन कराया जिसमें बिनु सिंह नेताम प्रथम,प्रदीप निरनेजक द्वितीय स्थान पर रहे। रस्साकशी प्रतियोगिता पुरुषों और महिलाओं के बीच हुआ जिसमें महिलाओं ने बाजी मारी।

कोषाध्यक्ष अनूप श्रीवास के देखरेख में नारियल फेंक प्रतियोगिता में सभी सदस्यों ने हाथ आजमाए जिसमें प्रथम बिनु सिंह नेताम प्रथम,द्वितीय श्यामकार्तिक रहे।सचिव अश्विनी पांडे के नेतृत्व में गेंड़ी दौड़ का आयोजन हुआ जिसमें बच्चे युवा वरिष्ठ सभी शामिल हुए प्रथम स्थान पर रहे प्रदीप निरनेजक द्वितीय स्थान पर रहे अनूप श्रीवास। सीपत से वरिष्ठ समाजसेवी शिवशंकर यादव, उच्चभट्टी के पूर्व सरपंच भागवत यादव व उदय राम यादव का सम्मान मंच के द्वारा किया गया।इस अवसर पर मंच के सभी वरिष्ठ सदस्यों का भी सम्मान स्मृति चिन्ह देकर किया गया।भोजनोपरांत पावस गोष्ठी सम्पन्न हुई जिसमें कवियित्री आरती राय,रश्मि रामेश्वर गुप्ता,लेखनी जाधव, प्रदीप निरनेजक,विनु सिंह नेताम,दिनेश्वर जाधव,केवलकृष्ण पाठक,डॉ सोमनाथ मुखर्जी,शत्रुघ्न जैसवानी,डॉ सुधाकर बिबे ने अपने श्रेष्ठ प्रतिनिधि रचना का पाठ कर उपस्थित सभी श्रोताओं को ताली बजाने मजबूर कर दिए। कार्यक्रम का संचालन मंच के अध्यक्ष महेश श्रीवास और आभार प्रदर्शन रामेश्वर गुप्ता ने किया। इस अवसर पर मंच के वरिष्ठ सदस्य चंद्रप्रकाश देवरस,राघवेंद्रधर दीवान,अनिल व्यास,डॉ जी डी पटेल, डॉ भगवती प्रसाद चंद्रा, सुनील तिवारी, नीरज यादव,ओमशंकर लिबर्टी,डॉ नंदकुमार लास्कर, रामायण सूर्यवंशी, नीलकमल,दिनेश लसहे,राजेन्द्र सूर्यवंशी, गोपाल यादव सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।
