

अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय अंतर्गत विश्वविद्यालय शिक्षण विभाग के सभी विभागों के छात्र-छात्राओं ने मुख्य सेमेस्टर और एटीकेटी परीक्षा की तिथि में परिवर्तन को लेकर घेराव कर ज्ञापन सौंपा, ज्ञात हो की यूटीडी की अलग-अलग विभागों में कुछ की प्रैक्टिकल परीक्षा अभी जारी है, कुछ विभाग के इंटर्नल्स एग्जाम कंडक्ट होने हैं साथ ही अभी अटेंडेंस शीट भी जारी नहीं की गई है फिर भी नियम अनुसार समय सारणी नहीं जारी की गई जिससे छात्र-छात्राओं में रोष है, छात्रों की मांग है कि उन्हें प्रिपरेशन के लिए कम से कम 15 दोनों का लिव दिया जाना चाहिए साथ ही मुख्य सेमेस्टर और एटीकेटी के छात्रों के परीक्षा के विषयों में गैप नही मिला है जिससे छात्र-छात्राओं को दुविधा का सामना करना पड़ सकता है, इस हेतु छात्रों ने छात्र संघ से संपर्क कर अपनी मांगो को विश्वविद्यालय प्रशासन के समक्ष रखा और अपनी परेशानी बताइ तथा तिथि में परिवर्तन कर जल्द निराकरण की मांग की।

इस दौरान उपस्थित विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ तरुण घर दीवान ने सभी छात्र-छात्राओं से चर्चा कर सकारात्मक रुख अपनाने की बात कही तब जाकर छात्र-छात्राओ को संतुष्टि मिली, छात्र प्रतिनिधि सूरज सिंह राजपूत, स्वप्निल शर्मा, स्वप्निल पांडे, अखिल शर्मा, नीरज यादव, यश अवस्थी, खुशी चौबे, सत्यम, सौरभ, नेहा सोनी, संदीप गवेल, महिमा,एलिशा, आयुषी,यशवंत सिंह, निखिल भगत, अभिषेक, मिल्की,कुनाल, सारांश सिंह,सुमित,अमन, मुस्कान,दिशा, मौली व अन्य छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में शामिल रहे।

