आकाश मिश्रा
मंदिरों में मौजूद दान पेटी को निशाना बनाने वाले चोर को पकड़ने में पुलिस को कामयाबी मिली है। शंकर नगर मोहन बिल्डिंग के पास मौजूद नष्टि भवानी मंदिर में 28 जुलाई की रात दान पेटी को तोड़कर करीब ₹1000 चोर ले गया था। दान पेटी में मौजूद चिल्हर पैसों को वह वहीं छोड़ गया था। पुलिस ने मामले में संदिग्ध शंकर नगर निवासी 19 वर्षीय समीर बर्मन को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने नष्टि भवानी मंदिर के अलावा 13 मई,24 मई, 9 जून और 24 जून को लक्ष्मी नारायण मंदिर, बुधवारी बाजार की दान पेटी से भी 5000 और ₹7000 चोरी करने की बात स्वीकार कर ली। पुलिस उसके पास से हालांकि ₹700 ही बरामद कर पायी है। अलग-अलग मंदिरों में तीन बार चोरी करने वाले समीर बर्मन को पुलिस ने जेल भेज दिया है।