बिल्हा में जुआ खेलते 5 गिरफ्तार, ताश-पत्ते और नगदी जब्त

बिलासपुर। थाना बिल्हा पुलिस ने ऑपरेशन प्रहार के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए खुलेआम जुआ खेलते हुए 5 लोगों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया। आरोपियों से ताश की गड्डी, बोरी फट्टी और नगद ₹4000 जब्त किए गए हैं।

जानकारी के मुताबिक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि जुआ और सट्टा जैसे अवैध गतिविधियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। इसी निर्देश के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अनुज कुमार और नगर पुलिस अधीक्षक चकरभाठा डी.आर. टंडन के मार्गदर्शन में थाना बिल्हा पुलिस ने मुखबिरों को सक्रिय किया।

कैसे हुई कार्रवाई
दिनांक 19 जुलाई को थाना बिल्हा को सूचना मिली कि ग्राम केसला स्थित मावली मंदिर के पास कुछ लोग फड़ लगाकर ताश पत्तों से हार-जीत का जुआ खेल रहे हैं। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी उमेश साहू के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी। वहां 5 लोग ताश के पत्तों से रुपए-पैसों की बाजी लगाते पाए गए।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम

  1. इना कुमार (30 वर्ष) पिता हरिचंद नेताम, निवासी पेंडरवा थाना बिल्हा
  2. जितेंद्र कुमार चतुर्वेदी (21 वर्ष) पिता मनीशंकर, निवासी केसला थाना बिल्हा
  3. मनीष साहू (25 वर्ष) पिता अयोध्या साहू, निवासी केसला थाना बिल्हा
  4. रवि कुमार कौशिक (38 वर्ष) पिता रामेश्वर कौशिक, निवासी पेंडरवा थाना बिल्हा
  5. रवि कौशिक (38 वर्ष) पिता रामेश्वर कौशिक, निवासी चिचिरदा थाना बिल्हा

पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 52 पत्ती ताश, बोरी फट्टी और नगदी ₹4000 बरामद किए। सभी के खिलाफ धारा 3(2) जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस की सख्त चेतावनी
बिल्हा थाना प्रभारी ने बताया कि अवैध जुआ और सट्टे पर कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। किसी भी स्थिति में सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

टीम को मिला सराहना
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी उमेश साहू के साथ प्र.आर. 1412, प्र.आर. 840, आरक्षक 1390, 1210 और 1431 की अहम भूमिका रही।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!