
पखांजूर से बिप्लब कुण्डू–9.9.22

पखांजूर—
हरनगढ़ स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल निर्माण कार्य का जायजा लेने जिले से टीम पहुंची जांच दल में ई पीडब्ल्यूडी कांकेर महेंद्र कश्यप के साथ तहसीलदार शशि शेखर मिश्रा पखांजूर की टीम भी मौजूद रही। भवन निर्माण कार्य में गति लाने और गुणवत्ता के साथ काम को जल्द पूरा कराने के लिए संबंधित एजेंसी को निर्देशित किया गया। इस दौरान अधिकारियों ने निर्माण कार्य स्थल का जायजा लिया । विदित हो की स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के निर्माणाधीन भवन में ठेकेदार द्वारा लापरवाही का मामला सामने आया था जिसकी शिकायत पर ग्रामीणों ने काम को रुकवा दिया था बाद में दोबारा काम शुरू किया गया । स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के निर्माणधीन भवन का निरीक्षण करने कलेक्टर ने जांच दल गठित किया है जो निर्माणधीन स्कूल भवन का निरीक्षण के साथ निर्माण कार्य में गति लाने के लिए संबंधित एजेंसी को निर्देशित कर रही है।दैनिक समाचार अखबार की टीम कवरेज पर पहुंची तो निर्माण स्थल पर सार्वजनिक सूचना पटल बोर्ड नदारद पाया जब अधिकारियों वर्ग ने इस संबंध में मुंशी से सूचना पटल बोर्ड के बारे में पूछताछ किया तो मुंशी ने बड़े चालाकी से अधिकारियो को गुमराह कर कहा कि बाहर लगाया गया है लेकिन वास्तविकता यह है कि निर्माण कार्य स्थल पर निर्माण से संबधित सूचना पटल बोर्ड नही लगाया गया । ठेकेदार के चंगु मुंशी ने जांच दल को गलत जानकारी दी है । निर्माण की पारदर्शिता के लिए निर्माण स्थान पर सूचना पटल बोर्ड पर जानकारी सार्वजनिक होती है लेकिन स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल निर्माण की जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई इसके पीछे ठेकेदार की क्या मंशा है ? ये वो ही बता पाए । ग्रामीणों को निर्माण का नाम , लागत राशि ,एजेंसी का नाम , ठेकेदार का नाम पता, मॉनिटरिंग करने वाले इंजीनियर का नाम , कार्य प्रारंभ दिनांक ,निर्माण की अवधि ,शिकायत अधिकारी का मोबाइल नंबर तक की जानकारी उपलब्ध नहीं हो पा रही है।
