
यूनुस मेमन

कोटा मुक्तिधाम के सामने रेलवे ट्रेक पर सुबह लोगों ने देखा कि एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है, जिसके बाद उन्होंने स्टेशन मास्टर को इसकी जानकारी दी, स्टेशन मास्टर ने जीआरपी पुलिस को इसकी जानकारी दी। मौके पर पहुचकर जीआरपी पुलिस ने शव का पंचनामा कार्यवाही के बाद मृतक की तलाशी ली. तलाशी में मृतक की जेब से मोबाइल नंबर मिला। जीआरपी पुलिस ने मोबाइल नंबर पर कॉल किया जो मृतक के परिवार का था। उन्हें घटना की जानकारी दी गई। मौके पर पहुचकर परिवार वालो ने शव की पहचान करते हुए बतलाया कि मृतक का नाम वीरेंद्र कौशिक पिता बाला राम कौशिक उम्र 36 वर्ष निवासी गनियारी पोड़ी का है जो कि लंबे समय से किडनी की बीमारी से परेशान था। परिवार वालो ने बतलाया कि शायद मृतक ने अपनी बीमारी से तंग आकर ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली है। जीआरपी पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम हो जाने के बाद शव को परिजनों को सौप दिया है।
