

पखांजूर से बिप्लब कुण्डू–
पखांजूर–
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई पखांजूर के कार्यकर्ताओं द्वारा परलकोट क्षेत्र के हरनगढ मे हो रहे आत्मानंद विद्यालय के निर्माण में गुणवत्ताहिन सामग्री का उपयोग तथा उचित मापदंड के बिना ही अनावश्यक रूप से निर्माण शुरू है ठेकेदार द्वारा इसमें भ्रष्टाचार के साथ बिना गुणवत्ता युक्त सामग्री का उपयोग किए बिना खराब सीमेंट छड़ इत्यादि सामग्रियों से निर्माण किया जा रहा है चुकी हरनगड़ जनजाति बाहुल्य क्षेत्र है विभाग संयोजक रोशन बाडाई का कहना है कि ऐसे क्षेत्रों में जहां विद्यार्थियों के लिए बड़ी मुश्किल से शिक्षा सुलभ होती है ऐसी स्थिति में भी गुणवत्ता हींन कार्य प्रशासन की निगरानी में खुलेआम किया जा रहा है जबकि स्वयं आपकी निगरानी मे जिला निर्माण समिति द्वारा यह राशि उचित काम करने वाले ठेकेदार को जो उस काम करने की योग्य हो ऐसे व्यक्ति का चयनित करके उसे दीया जाता है परंतु प्रशासन भी इस भ्रष्टाचार में साथ में दिखाई दे रही है अभी तक उच्च गुणवत्ताहीन कार्य की जांच हुई ना किसी अधिकारी ने उस पर रोक लगाई विद्यार्थी परिषद द्वारा इससे पहले भी सोशल मीडिया के माध्यम से इस कार्य को उजागर करने की कोशिश की गई थी परंतु अभी तक प्रशासन मौन है

इसे यही समझ सकते हैं किस भ्रष्टाचार में प्रशासन भी साथ है नगर मंत्री राहुल सरकार का कहना है की तुरंत तत्काल रूप से इस कार्य पर रोक लगाकर इसकी जांच की जाए तथा गुणवत्ताहीन कार्य के लिए उक्त ठेकेदार से उसके निर्माण की मान्यता भी निरस्त कर दी जाए शिक्षा के इस मंदिर के निर्माण में व्यापारी करण एवं भ्रष्टाचार विद्यार्थी परिषद सहन नहीं करेगी, 3 दिनों के भीतर यदि निर्माण पर रोक नहीं लगाई जाती तथा की जांच के लिए समिति गठित कर स्पष्ट रूप से जांच हो ऐसा विद्यार्थी परिषद मांग करती है उक्त मांग पूरी ना होने पर विद्यार्थी परिषद छात्र हितों की लड़ाई के लिए उग्र आंदोलन करेगा इसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
