

बिलासपुर। थाना चकरभाठा क्षेत्र अंतर्गत छतौना मोड़, ग्राम छतौना के पास सोमवार 07 जुलाई 2025 को एक युवक का शव संदिग्ध हालत में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान सुरेंद्र कैवर्त पिता राम कुमार निवासी छतौना के रूप में की गई है।
घटना की सूचना मिलते ही चकरभाठा पुलिस मौके पर पहुँची और तत्काल FSL (फॉरेंसिक साइंस लैब) टीम को भी बुलाया गया। शव का मौके पर पंचनामा कर विधिवत प्रक्रिया पूरी की गई।
पुलिस के अनुसार, प्रथमदृष्टया मृतक के सिर पर चोट के निशान पाए गए हैं। हालांकि, मौत के स्पष्ट कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगी। इसके लिए शव को पोस्टमार्टम हेतु बिल्हा भेजा गया है।
वहीं, घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि घटना की कड़ियों को जोड़ा जा सके। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।
स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर आशंका और भय का माहौल है। पुलिस हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है, जिससे यह पता चल सके कि यह हादसा है या किसी आपराधिक साजिश का परिणाम।