

बिलासपुर, 07 जुलाई 2025:
बरसात के इस व्यस्त मौसम में जहां सड़कें फिसलन भरी और ट्रैफिक की रफ्तार धीमी हो जाती है, वहीं आज दोपहर इंदिरा सेतु के बीचों-बीच एक गैस सिलेंडर से लदी भारी ट्रक के अचानक ब्रेकडाउन हो जाने से आवागमन पर संकट मंडराने लगा था। लेकिन यातायात पुलिस बिलासपुर द्वारा गठित क्यू आर टी (Quick Response Team) ने समय पर पहुंचकर मुस्तैदी से स्थिति को संभाल लिया।

जानकारी के अनुसार, दोपहर लगभग 2:30 बजे इंदिरा पुल पर आम नागरिकों के लिए अत्यावश्यक एलपीजी गैस सिलेंडर ले जा रही एक बड़ी ट्रक तकनीकी खराबी के चलते बीच पुल में ही बंद हो गई, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगने लगीं। इस आपात स्थिति की जानकारी मिलते ही यातायात पुलिस की क्यू आर टी टीम तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस बल ने ट्रक को धक्का देकर किनारे लगाने का प्रयास किया और इसके साथ ही कंट्रोल रूम को लिफ्टर और हाइड्रा भेजने हेतु सूचित किया गया। मौके पर मैकेनिक को बुलाकर सुधार कार्य भी त्वरित रूप से प्रारंभ किया गया।
अलर्ट टीम ने दिखाई दक्षता

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह के निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) श्री रामगोपाल करियारे के नेतृत्व में कार्यरत क्यू आर टी टीम ने पुल पर तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों के सहयोग से स्थिति को पूरी तरह नियंत्रित किया। ब्रिज के दोनों छोर पर ट्रैफिक को व्यवस्थित करते हुए शहर की ओर से आने वाले वाहनों को रामसेतु की ओर डायवर्ट किया गया, जबकि रायपुर की दिशा से आने वाले वाहनों को महाराणा प्रताप चौक और नेहरू चौक की ओर से घुमाया गया। इंदिरा सेतु को एकांगी मार्ग में परिवर्तित कर एक दिशा में ट्रैफिक को सुचारू रूप से पार कराया गया।
जागरूकता की अपील
इस घटनाक्रम के बाद यातायात पुलिस ने शहरवासियों से अपील की है कि बरसात के मौसम में वाहन चलाते समय अतिरिक्त सतर्कता बरतें। उन्होंने कहा कि कई बार देखा गया है कि वाहन बिना उचित तकनीकी जांच के चलाए जाते हैं, जिससे बीच रास्ते में ब्रेकडाउन या ईंधन समाप्त होने जैसी समस्याएं उत्पन्न होती हैं। यह न केवल वाहन चालक के लिए परेशानी का कारण बनता है, बल्कि पूरे ट्रैफिक को प्रभावित करता है।

पुलिस ने बताया कि बिलासपुर शहर की भौगोलिक बनावट “बॉटल नेक” संरचना के अनुरूप है, जहां मुख्य ब्रिज – इंदिरा सेतु, रामसेतु, उसलापुर ब्रिज और तिफरा सेतु – से ही बाहरी और भीतरी क्षेत्रों के यात्री गुजरते हैं। ऐसे में यदि इन प्रमुख पुलों पर कोई वाहन खराब हो जाए तो सेकंडों में ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।
सावधानी और समन्वय ही समाधान
यातायात पुलिस ने आग्रह किया है कि वाहन मालिक समय-समय पर अपने वाहनों की मैकेनिकल जांच कराएं और ईंधन की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करें। साथ ही, पुलों या मुख्य सड़कों पर वाहन रुकने की स्थिति में तत्काल पुलिस को सूचित करें और मौके पर तैनात अधिकारियों के निर्देशों का पालन करें।
यातायात पुलिस की तत्परता से इंदिरा सेतु पर ब्रेकडाउन ट्रक को शीघ्र हटाया गया और यातायात सामान्य किया गया।
रिपोर्ट: S Bharat News