कफ सिरप के माध्यम से नशे का कारोबार करने वाला आरोपी सिविल लाइन पुलिस के हाथ लगा है। एसीसीयू की मदद से पुलिस ने सिंधी कॉलोनी जरहा भाठा में रहने वाले साहिल धनवानी को पकड़ा जिसके पास से 115 नग कफ सिरप बरामद हुए। बिलासपुर पुलिस लगातार निजात अभियान चला रही है, जिसके तहत नशे के कारोबार के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि जरहाभाठा सिंधी कॉलोनी में रहने वाला साहिल धनवानी नशीला कफ सिरप बेच रहा है। सूचना पाने पर ACCU बिलासपुर और सिविल लाइन पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए आरोपी साहिल धनवानी को गिरफ्तार किया, जिसके पास से कोडिन एवं फास्फेट युक्त 115 शीशी कफ सिरप बरामद हुए, जिसका बाजार मूल्य ₹20,000 है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
कार्यवाही में इनका रहा योगदान
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सिविल लाइन निरीक्षक उप निरीक्षक प्रदीप आर्य, एसीसीयू प्रभारी उप निरीक्षक कृष्णा साहू, उप निरीक्षक आदित्य कुमार आदित्य सिंह ठाकुर, प्रधान आरक्षक देवमुन पुहूप, आरक्षक सरफराज खान एवं आरक्षक सत्या पाटले का महत्वपूर्ण योगदान रहा।