
आकाश दत्त मिश्रा

बिलासपुर में राष्ट्रवाद और हिंदू हित के साथ गौ माता की रक्षा के लिए लगातार संघर्ष करने वाले ठाकुर राम सिंह कुछ लोगों की आंखों की किरकिरी बन चुके हैं ।सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर बदमाश खपरगंज निवासी सुहेल उर्फ सोहेल खान उर्फ मोहम्मद मुस्तकीम ने ठाकुर राम सिंह की फोटो को लाल निशान से क्रॉस करते हुए बड़े ही आपत्तिजनक गाली गलौज के साथ उन्हें जान से मारने की धमकी दी। यह पोस्ट देवरी खुर्द निवासी माधव सिंह ने देखी, जिन्होंने इसकी शिकायत दर्ज कराई।

ठाकुर राम सिंह को जान से मारने की धमकी देने की जानकारी होने के बाद हिंदू संगठनों ने अपना आक्रोश व्यक्ति किया लेकिन इसकी जानकारी होने पर आरोपी बदमाश सोहेल गायब हो गया। पुलिस उसकी सतत तलाश करती रही और रविवार रात तक उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

यह बदमाश खुद को मुस्लिम मजहब का हितैषी बताकर ठाकुर राम सिंह को जान से मारने की धमकी दे रहा था लेकिन सच तो यह है कि यह बदमाश किसी के भी सगे नहीं है । एक तरफ तो इसने मुस्लिम पैरोकार बनकर ठाकुर राम सिंह को जान से मारने की धमकी दी तो वहीं दूसरी ओर अपने साथियों के साथ मिलकर मोहर्रम के ही दिन ताजिए के साथ भी बदसलूकी की। सुन्नी समाज की सवारी तैयबा चौक तालापारा से खपरगंज गश्त करने निकली थी। रविवार शाम 4:00 बजे करीब यह सवारी खपरगंज इमामबाड़ा के पास पहुंची। इसी दौरान वहां खपरगंज में रहने वाला यही बदमाश सोहेल खान अपने साथी समीर खान, जुनैद खान और जुबैद खान के साथ पहुंचा और सवारी को रोककर अश्लील गाली गलौच करने लगा। इतना ही नहीं उसने चांदी के नाल को भी छिनने का प्रयास किया।

एक तरफ उसने हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाई तो वह मुस्लिम भावनाओं को भी ठेस पहुंचाने से वह पीछे नहीं रहा। नाल में लगे चांदी को लूटने के इरादे से उसने झूमाझटकी की, साथ में मौजूद राजा अली, सरफराज गिरी गोस्वामी, रिंटू और महिलाओं के साथ भी इन बदमाशों ने दुर्व्यवहार किया। सवारी को अशुद्ध करने की नीयत से नाली का पानी और गोबर उसमें डालने की कोशिश की ताकि दो समुदाय के बीच तनाव उत्पन्न हो सके। जबकि हकीकत यह थी कि यह सब करने वाले भी मुस्लिम ही थे। शिकायत के बाद पुलिस ने सुहेल उर्फ सोहेल खान उर्फ मोहम्मद मुस्तकीम, मोहम्मद समीर राजा और जुनैद राजा को गिरफ्तार कर लिया। उनकी हेकड़ी निकालने के लिए सोमवार को सभी आरोपियों का जुलूस निकाला गया। कोतवाली थाने से जुलूस निकालकर इन्हें कोर्ट ले जाया जा रहा था। तभी लोगों ने सलाह दी कि उनकी अकड़ निकालने के लिए इनका जुलूस उनके ही मोहल्ले से गुजारा जाना चाहिए। फिर पुलिस ने ऐसा ही किया। यह लोग छाता ओढ़ कर जा रहे थे लोगों ने उसे भी हटवा दिया ।

कल तक बड़ी अकड़ दिखा रहे यह बदमाश पूरे रास्ते कान पड़कर माफी मांगते चल रहे थे, जिस कारण से लोगों ने इनका खूब उपहास भी उड़ाया। ये बदमाश पूरे इलाके में सर दर्द बन चुके हैं लोगों ने कहा कि पुलिस को इन्हें ऐसा सबक सिखाना चाहिए ताकि आने वाले भविष्य में यह लोग इस तरह की हरकत करने की दोबारा हिम्मत ना कर सके।