

बिलासपुर |
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के महाराणा प्रताप उपनगर सेवा विभाग द्वारा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक अनुकरणीय पहल करते हुए तिफरा स्थित शासकीय दृष्टि तथा श्रवण बधितार्थ हायर सेकेंडरी स्कूल परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस सेवा गतिविधि में अनेक स्वयंसेवकों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सहभागिता निभाई और स्कूल परिसर को हरियाली से आच्छादित करने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री उत्तम राव जी विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने ऐसे आयोजनों की सराहना करते हुए कहा कि बच्चों के लिए स्वच्छ व हरित वातावरण की नींव शिक्षा संस्थानों में ही रखी जाती है और इस तरह के प्रयास निश्चित रूप से सकारात्मक प्रभाव छोड़ते हैं।

इस अवसर पर महाराणा प्रताप उपनगर सह कार्यवाह श्री परदेशी प्रजापति, संपर्क प्रमुख श्री प्रभाकर राव, श्री राजकुमार बाजपेयी, श्री धनीराम पटेल, श्री नरेश निकम, श्री मनोज तिवारी, श्री ऋषभ चंद्र सिंहदेव, नीलेश लोधी, आकाश रजक, अर्नव तिवारी, सार्थक गुप्ता और मयंक जैसे स्वयंसेवक सक्रिय रूप से उपस्थित रहे।

पूरे वृक्षारोपण कार्यक्रम का सफल संचालन महाराणा प्रताप उपनगर सेवा प्रमुख श्री अभिषेक शर्मा के नेतृत्व में हुआ। उन्होंने उपस्थित सभी सेवाभावी जनों का आभार जताते हुए कहा कि “पेड़ लगाना केवल एक प्रतीकात्मक कार्य नहीं बल्कि समाज के प्रति हमारी जिम्मेदारी का एक जीवंत उदाहरण है।”
कार्यक्रम की विशेष बात रही टीम मानवता बिलासपुर की सक्रिय भागीदारी। सामाजिक कार्यों में अग्रणी इस टीम ने न केवल पौधों की व्यवस्था की, बल्कि रोपण, देखभाल और भविष्य में संरक्षण की जिम्मेदारी भी ली। टीम ने अपने सेवा भाव से इस आयोजन को और भी सफल और प्रेरणादायक बना दिया।

कार्यक्रम के अंत में पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई गई और उपस्थित जनों ने पौधों की निरंतर देखभाल का संकल्प लिया।

यह आयोजन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की सेवा भावना और सामाजिक सरोकारों के प्रति प्रतिबद्धता का परिचायक रहा, जो आने वाली पीढ़ियों को एक बेहतर और हरित भविष्य देने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।
