यातायात नियम तोड़ने पर 610 चालकों का लाइसेंस निलंबित, बिलासपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

बिलासपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के दिशा-निर्देश पर यातायात पुलिस ने यातायात नियमों के उल्लंघन करने वाले चालकों के विरुद्ध सख्त रुख अपनाया है। इसी क्रम में अब तक प्रतिवेदित 610 मामलों में वाहन चालकों का लाइसेंस निलंबित किया गया है। यह कार्रवाई पुलिस द्वारा तैयार किए गए विशेष प्रतिवेदन पर क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय के माध्यम से की गई।

यातायात पुलिस के अनुसार, सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और शहर में अनुशासित यातायात व्यवस्था कायम करने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। शराब और नशे की हालत में वाहन चलाने वालों पर विशेष रूप से निगरानी रखी जा रही है। ऐसे मामलों को न्यायालय में भेजा जा रहा है, जहाँ चालकों को 10 हजार रुपये से अधिक का जुर्माना भी भरना पड़ रहा है।

कानून के अनुसार, नशे में वाहन चलाना, तेज गति और लापरवाहीपूर्वक वाहन चालन, गलत दिशा में वाहन चलाना, मोबाइल का उपयोग करना, सिग्नल जम्प करना और खतरनाक तरीके से स्टंटिंग जैसे मामलों में लाइसेंस निलंबन एवं निरस्तीकरण का प्रावधान है। बिलासपुर पुलिस ने चेतावनी दी है कि बार-बार उल्लंघन पर आईटीएमएस सर्वर के जरिए स्वतः लाइसेंस निरस्तीकरण की प्रक्रिया भी अपनाई जाएगी।

वर्तमान में शहर में 550 से अधिक आईटीएमएस कैमरों के माध्यम से वाहनों पर नजर रखी जा रही है। ऑनलाइन और फिजिकल चेकिंग, दोनों तरीकों से चालानी कार्रवाई जारी है। पुलिस का कहना है कि यातायात नियमों का पालन कर ही हादसों को रोका जा सकता है और लाइसेंस निलंबन जैसी स्थिति से बचा जा सकता है।

यातायात पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे स्वयं नियमों का पालन करें और अपने परिवार व समाज को भी इसके प्रति जागरूक करें। पुलिस का मानना है कि नियमों का पालन कर नागरिक सुरक्षित रहेंगे और शहर को बेहतर यातायात व्यवस्था मिल सकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!