श्री पीताम्बरा पीठ त्रिदेव मंदिर में आषाढ़ गुप्त नवरात्र उत्सव का समापन

छत्तीसगढ़ बिलासपुर सरकण्डा स्थित श्री पीताम्बरा पीठ त्रिदेव मंदिर में आषाढ़ गुप्त नवरात्र उत्सव हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाया जा रहा है। पीठाधीश्वर आचार्य डॉ. दिनेश जी महाराज ने बताया कि त्रिदेव मंदिर में नवरात्र के दसवे दिन प्रातःकालीन श्री ब्रह्मशक्ति बगलामुखी देवी का विशेष पूजन श्रृंगार कमला देवी के रूप मे किया जाएगा।श्री शारदेश्वर पारदेश्वर महादेव का महारुद्राभिषेक, महाकाली महालक्ष्मी महासरस्वती देवी का षोडश मंत्र द्वारा दूधधारिया पूर्वक अभिषेक किया गया।परमब्रह्म मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम जी का पूजन एवं श्रृंगार किया गया।प्रतिदिन मध्यान्हकालीन पीताम्बरा हवनात्मक महायज्ञ मे श्री ब्रह्मशक्ति बगलामुखी मंत्र के द्वारा आहुतियाँ दी जा रही है, इस अवसर पर कन्याओं का पूजन भोजन कराया गया।

पीताम्बरा पीठाधीश्वर आचार्य डॉ.दिनेश जी महाराज ने बताया कि दसवी महाविद्या माँ कमला को भाग्य, सम्मान, पवित्रता और परोपकार की देवी माना गया है। देवी कमला सभी दिव्य गतिविधियों में उर्जा के रूप में मौजूद रहती हैं। माँ कमला भगवान विष्णु की दिव्य शक्ति हैं गुप्त नवरात्री में माँ कमला की पूजा करने से कौशल विकास एवं गुणवत्ता में बढ़ोतरी होती हैं। इनकी पूजा से माँ लक्ष्मी की पूजा के समान पुण्य प्राप्त होता माँ कमला अपने भक्तो को धन और ऐश्वर्य का वरदान देती हैं,खासकर गर्भवती महिलाओं के लिए माँ कमला की पूजा बहुत महत्वपूर्ण होती है माँ कमला गर्भवती स्त्री के गर्भ की रक्षा करती हैं।उनका पोषण करती है।

कन्या पूजन के अवसर पर श्रीमती रामी देवी अग्रवाल, श्रीमती अदिती अग्रवाल,श्री राजीव अग्रवाल सपत्नीक कटघोरा छत्तीसगढ़, सरिता यादव आदि उपस्थित थे।

नवरात्र के पावन पर्व पर पं.मधुसूदन पाण्डेय,पं. किशन तिवारी, पं. आशु दुबे, पं. मनु तिवारी, पं. प्रहलाद तिवारी, डॉ. अंकिता पाण्डेय, अधिवक्ता अपराजिता पाण्डेय,श्रीमती लक्ष्मी देवी पाण्डेय, केसरी नंदन पाण्डेय,गौरी पाण्डेय,अमिता-दीपेश पाण्डेय आदि निरंतर अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।6

More From Author

लायंस क्लब बिलासपुर रॉयल की नई कार्यकारिणी का गठन

वित्त मंत्री श्री ओ.पी. चौधरी ने जीएसटी सुधारों पर रखा ठोस विजन:बोगस पंजीयन व फर्जी बिलों पर सख्त कार्रवाई के दिए सुझाव, जीएसटी राजस्व संग्रहण विषय पर मंत्रियों के समूह (GoM) की बैठक आयोजित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *