छोटे भाई ने बड़े भाई की पत्थर से कुचलकर की हत्या, पारिवारिक विवाद बना कारण, पथरिया थाना क्षेत्र के घुठेली गांव की घटना, आरोपी दुर्गेश राजपूत गिरफ्तार

पथरिया (बिलासपुर)। जिले के पथरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम घुठेली में मंगलवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जिसमें छोटे भाई ने पारिवारिक विवाद से तंग आकर अपने ही बड़े भाई की पत्थर से सिर कुचलकर बेरहमी से हत्या कर दी। मृतक की पहचान 32 वर्षीय उमेश राजपूत, पिता शोभा राजपूत के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी छोटे भाई दुर्गेश राजपूत को गिरफ्तार कर लिया है।

हत्या की सूचना खुद आरोपी ने दी

घटना की जानकारी तब सामने आई जब मंगलवार सुबह दुर्गेश राजपूत स्वयं पथरिया थाने पहुंचा और पुलिस को सूचना दी कि उसका बड़ा भाई उमेश खून से लथपथ हालत में घर में मृत पड़ा है। सूचना मिलते ही पथरिया थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। मामले की गंभीरता को देखते हुए डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया।

बयानों में विरोधाभास से हुआ शक

जांच के दौरान जब पुलिस ने दुर्गेश सहित परिजनों से पूछताछ की तो उनके बयानों में लगातार विरोधाभास सामने आने लगा। संदेह गहराने पर जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की, तब दुर्गेश ने आखिरकार अपना जुर्म कबूल कर लिया।

चौंकाने वाला खुलासा – मां-बाप से मारपीट और गहने बेचने से था नाराज

पुलिस पूछताछ में दुर्गेश ने बताया कि उसका भाई उमेश अक्सर घर में अपने माता-पिता से मारपीट करता था। कुछ दिन पहले उसने घर के चांदी के गहने भी चुपचाप बेच दिए थे। इन घटनाओं से आहत होकर उनकी मां गांव कलार जेवरा स्थित मायके चली गई थी। घर में लगातार हो रहे तनाव और उत्पीड़न से तंग आकर दुर्गेश के मन में भाई की हत्या की भावना पनपने लगी।

सीएचसी से लौटकर दिया वारदात को अंजाम

दुर्गेश ने पुलिस को बताया कि सोमवार रात करीब 9 बजे वह पथरिया स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) से अपने गांव लौटा। उस समय घर पर उमेश अकेला था। दोनों भाइयों के बीच एक बार फिर विवाद हुआ, जिसके बाद दुर्गेश ने आवेश में आकर घर में पड़े एक भारी पत्थर से उमेश के सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद वह वापस पथरिया स्थित सीएचसी लौट गया, ताकि खुद को संदेह से दूर रख सके।

मृतक की पत्नी भी छोड़ चुकी थी साथ

प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया कि उमेश की पत्नी भी उससे लंबे समय से परेशान थी। घरेलू विवादों और हिंसक स्वभाव के चलते वह अपनी सात वर्षीय बेटी को लेकर बिलासपुर में रह रही थी।

आरोपी गिरफ्तार, मामला दर्ज

फिलहाल पुलिस ने आरोपी दुर्गेश के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया गया और शव परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले की विस्तृत जांच जारी है।

यह घटना पारिवारिक कलह और घरेलू हिंसा के गंभीर परिणाम को दर्शाती है, जहां एक छोटे भाई ने न्याय व्यवस्था में विश्वास करने के बजाय खुद ही फैसला ले लिया और एक अमानवीय कृत्य को अंजाम दे दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!