ग्राम सेमरा (भरारी) में रतनपुर पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान, बाल एवं महिला अपराध, यातायात सुरक्षा और नशा उन्मूलन पर दी गई जानकारी

यूनुस मेमन

बिलासपुर, 28 जून 2025:
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे चेतना कार्यक्रम के तहत थाना रतनपुर पुलिस द्वारा ग्राम सेमरा (भरारी) में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीणों को बाल एवं महिला संबंधी अपराध, सड़क सुरक्षा और नशा उन्मूलन जैसे महत्वपूर्ण सामाजिक विषयों पर जागरूक करना था।

थाना प्रभारी श्री नरेश कुमार चौहान के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया। कार्यक्रम में उपस्थित नागरिकों को बच्चों व महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों की रोकथाम, महिला सशक्तिकरण के उपाय, और इन विषयों पर कानूनी जानकारी दी गई।

साथ ही, सड़क सुरक्षा से संबंधित आवश्यक नियमों और यातायात के प्रति जागरूक करते हुए लोगों से हेलमेट पहनने, ट्रैफिक संकेतों का पालन करने जैसी आदतों को अपनाने का आग्रह किया गया।
नशा के दुष्परिणामों पर चर्चा करते हुए पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह किस तरह से समाज, परिवार और व्यक्ति के जीवन को प्रभावित करता है। युवाओं को नशा से दूर रहने और समाज में नशामुक्त वातावरण बनाने में सहयोग करने की अपील की गई।

इस कार्यक्रम में थाना रतनपुर पुलिस स्टाफ, ग्राम सेमरा के सरपंच, पंच, बच्चे तथा अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान संवादात्मक शैली में जागरूकता दी गई, जिससे ग्रामीणों ने भी खुलकर सवाल पूछे और अपनी जिज्ञासाओं का समाधान प्राप्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!