सोनम की तरह बेवफा निकली छत्तीसगढ़ की रंजीता, बिलासपुर नृसिंह देव आचार्य जी ने की कड़ी निंदा


बिलासपुर ग्राम हाँफा के देवाधीदेव बघर्रा पाठ भगवान नृसिंह देव मंदिर के आचार्य ने बताया सोशल मीडिया के द्वारा यह सब खबर देखने को मिल रहा है कैसे उस लड़की ने शादी के 20 दिन पश्चात जब उसका पति उनको लेने के लिए गया और बीच राह पर अपने प्रेमी द्वारा उनसे मारपीट किया गया और अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई यह सब उचित नहीं है कहां जा रहा है हमारा पीढ़ी हमारी बहन बेटियों का भविष्य अंधकार में है आए दिन कुछ न कुछ समाचार में देखने को मिल रहा है मैं सभी पालकों से निवेदन करता हूं कि अपने बच्चों को प्रति ध्यान दें और बच्चों के बिना सहमति की शादी ना करें अन्ययथा यह सब दृश्य देखने को पड़ सकता है और हमे पछताना पड़ सकता है हम लोग अभी देख रहे हैं और सुन रहे हैं पता नहीं क्या हो रहा है जो हमारी बहन बेटियां किस मार्गदर्शन पर चल रही है और समझ से परे है क्या हमारे संस्कार में कुछ कमी हो गया हैं या हमारी गलती है आचार्य ने कहा अभी भी समय है हम अपने बच्चों को सनातन धर्म भक्ति की और अगर लेकर जाएंगे तभी संभव हो सकता है यह सब हमारी जिम्मेदारी है की बच्चों के ऊपर कैसे ध्यान दें आने और काल में देखने को नहीं मिलेगा अब माता-पिता के हिसाब से ही संभव है क्या हम अपने बच्चों को छोड़ दोगे सनातन का मार्गदर्शन करेंगे एक तरफ उनका ज्ञान नासमझ बुद्धि अब हमारी जिम्मेदारी है हम उनको किस और ले कर जाएं हमारी बहन बेटियां ऐसा कदम उठा रही है यह बहुत ही दुखद हो रहा है हम लोग को बहन बेटियों को मॉडल नहीं बनाना है एक संस्कार बच्चा बनना है जो सनातन धर्म में ही संभव है पता नहीं 2026 में क्या होगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
23:49