

हिर्री थाना क्षेत्र में रहने वाली नाबालिग किशोरी एक दिन अचानक कहीं गायब हो गई। परिजनों ने उसे खूब ढूंढा लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला, जिसके बाद थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। भाई ने बताया कि उसे शक है कि उसकी बहन को कोई भगा कर ले गया है। पुलिस ने मुखबिर तंत्र फैलाया तो पता चला कि गायब नाबालिग किशोरी हिर्री क्षेत्र के हरदी में रहने वाले 22 वर्षीय मनोज निर्मलकर के पास है। पुलिस ने उसके घर से नाबालिग किशोरी को बरामद किया। पता चला कि दोनों पति-पत्नी की तरह साथ में रह रहे थे और युवक उसके साथ लगातार शारीरिक संबंध भी बना रहा था, जिसके चलते नाबालिग किशोरी गर्भवती हो गई। पुलिस ने आरोपी मनोज निर्मलकर को अपहरण , बलात्कार और पोक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
