कोटा में डॉक्टर से बदसलूकी और जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, रेबीज इंजेक्शन को लेकर अस्पताल में किया हंगामा, शासकीय कार्य में बाधा डालने पर दर्ज हुआ मामला

कोटा (बिलासपुर)। सीएचसी कोटा में इलाज के दौरान डॉक्टर से बदसलूकी कर शासकीय कार्य में बाधा डालने वाले आरोपी को कोटा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान हिमांशु साहू (22 वर्ष), निवासी डोंगरीपारा, कोटा के रूप में हुई है।

मामला 19 जून 2025 का है, जब डॉ. योगिता कुमारी साहू ने कोटा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि खेमचंद लोधी अपने दोस्त हिमांशु साहू के साथ कुत्ते के काटने का इलाज कराने अस्पताल आया था। दोनों शराब के नशे में थे। स्टाफ नर्स ने खेमचंद को रेबीज का इंजेक्शन लगाया और उन्हें बैठने को कहा। इसी दौरान दोनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल स्टाफ से विवाद करना शुरू कर दिया।

आरोप है कि हिमांशु साहू ने डॉक्टर के साथ अभद्र भाषा में गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी देते हुए शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाई। डॉ. योगिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धाराओं 132, 221, 296, 351(2), 3(5) बी.एन.एस. के तहत अपराध दर्ज किया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजनेश सिंह (भा.पु.से.) के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अर्चना झा और एसडीओपी कोटा नुपूर उपाध्याय के मार्गदर्शन में आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

इस कार्रवाई में निरीक्षक तोपसिंह नवरंग, प्रधान आरक्षक घनश्याम आडिल और आरक्षक जलेश्वर साहू की विशेष भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!