सरकंडा पुलिस को मिली बड़ी सफलता – ई-रिक्शा चोरी के दो मामलों का खुलासा, दो वाहन बरामदचोरी के दो मामलों में एक आरोपी गिरफ्तार, एक नाबालिग बाल संप्रेषण गृह भेजा गया

बिलासपुर, 23 जून।
सरकंडा थाना क्षेत्र में हुए ई-रिक्शा चोरी के दो अलग-अलग मामलों का पुलिस ने खुलासा कर दोनों चोरी गए वाहन बरामद कर लिए हैं। मामले में एक बालिग आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, वहीं एक विधि से संघर्षरत नाबालिग को भी हिरासत में लेकर बाल संप्रेषण गृह भेजा गया है। बरामद की गई दोनों ई-रिक्शा की अनुमानित कीमत ₹80,000 बताई गई है।

मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि प्रार्थी प्रदीप कुमार पटेल, निवासी सूर्यवंशी मोहल्ला, तोरवा ने 15 जून को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 31 मई की सुबह वह शनिचरी बाजार ग्राहक छोड़ने गया था। ई-रिक्शा को होटल के बाहर खड़ा कर नाश्ता करने के बाद लौटा तो वाहन मौके से गायब था। इसी प्रकार बंधु वाधवानी, निवासी यदुनंदन नगर ने 16 जून को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 31 मई की सुबह उन्होंने अपनी ई-रिक्शा शनिचरी बाजार में पेड़ के पास खड़ी की थी, लेकिन थोड़ी देर बाद लौटने पर वह भी चोरी हो चुकी थी।

दोनों मामलों में सरकंडा थाना में अलग-अलग अपराध क्रमांक 840/25 और 844/25 के तहत धारा 303(2) बीएनएस के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की गई। लगातार हो रही ई-रिक्शा चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री राजेन्द्र जायसवाल एवं सीएसपी सरकंडा श्री सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी निरीक्षक निलेश पांडेय के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर जांच की गई।

जांच के दौरान घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए तथा मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। इसी बीच 23 जून को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी शिवम सिंह ठाकुर, निवासी ईमलीभाठा, बंधवापारा, चोरी की गई ई-रिक्शा खेत के पास छिपाकर रखा है। टीम ने तत्काल रेड कार्यवाही कर आरोपी को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी ने चोरी करना स्वीकार करते हुए ई-रिक्शा (क्र. CG10 BT 9745) बरामद कराई, जो प्रकरण क्रमांक 844/25 से संबंधित पाई गई।

इसी प्रकार प्रकरण क्रमांक 840/25 में चोरी गई ई-रिक्शा (क्र. CG10 BU 2101) एक विधि से संघर्षरत नाबालिग के कब्जे से बरामद की गई। दोनों ई-रिक्शा को विधिवत ज़ब्त कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई करते हुए आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया, जबकि नाबालिग को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

पुलिस की इस त्वरित कार्यवाही से क्षेत्र में आमजन ने राहत की सांस ली है तथा सरकंडा पुलिस की सक्रियता की सराहना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!