होटल के बंद कमरे में जुए की महफिल, पुलिस ने दबोचे 6 जुआरी, ₹5.16 लाख नगद बरामद

बिलासपुर, 23 जून 2025
तारबाहर थाना पुलिस एवं एसीसीयू टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए शहर के प्रतिष्ठित होटल टाईम स्क्वेयर के बंद कमरे में चल रही जुए की महफिल का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से 6 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से 52 पत्ती ताश एवं कुल ₹5,16,000 नगद बरामद किया है।

मिली जानकारी के अनुसार, दिनांक 22 जून को मुखबिर से सूचना मिली कि होटल टाईम स्क्वेयर के एक बंद कमरे में कुछ लोग ताश के पत्तों से जुआ खेल रहे हैं। सूचना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के निर्देश पर कार्रवाई के लिए विशेष टीम गठित की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री राजेन्द्र जायसवाल के मार्गदर्शन में थाना तारबाहर प्रभारी निरीक्षक कृष्णचंद सिदार एवं एसीसीयू प्रभारी अजरूद्दीन के नेतृत्व में टीम ने होटल में दबिश दी।

मौके से पकड़े गए आरोपियों में निम्न लोग शामिल हैं:

  1. सतीश गुप्ता, उम्र 52 वर्ष, निवासी बंगाली पार्क, सरकंडा
  2. श्रवण श्रीवास्तव, उम्र 42 वर्ष, निवासी गोलबाजार के पीछे, कमल टॉकीज के पास
  3. सुरेश कुमार, उम्र 71 वर्ष, निवासी 27 खोली, थाना सिविल लाइन
  4. नरेश गुप्ता, उम्र 52 वर्ष, निवासी विनोबा नगर
  5. अमित सिंह, उम्र 45 वर्ष, निवासी बिल्हा
  6. शांतनु खंडेलवाल, उम्र 47 वर्ष, निवासी गोंडपारा

पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 184/2025, धारा 5 जुआ प्रतिबंध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। सभी के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

उक्त कार्रवाई में उपनिरीक्षक रामनरेश यादव, प्रधान आरक्षक राहुल सिंह, आरक्षक देवमुन पुष्प एवं अन्य स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।

बिलासपुर पुलिस ने एक बार फिर यह स्पष्ट कर दिया है कि शहर में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!