पखांजुर से बिप्लब कुण्डू–
पखांजुर।
शिवसेना अंतागढ़ द्वारा वन मंडल अधिकारी पूर्व वन मंडल अधिकारी भानुप्रतापपुर के नाम ज्ञापन सौंपकर अंतागढ़ से स्थानांतरित हो चुके उप वन मंडल अधिकारी ईश्वर प्रसाद गद्र को भार मुक्त करने की मांग किया गया है। ज्ञापन में कहा गया है कि छत्तीसगढ़ शासन वन विभाग के आदेश अनुसार अंतागढ़ उप वन मंडल अधिकारी ईश्वर प्रसाद गद्र का स्थानांतरण हो चुका है और उनके जगह पर अन्य अधिकारी आ चुका है ।किंतु ईश्वर प्रसाद गद्रे अधिकारियों एवं नेताओं से सांठगांठ कर नया अधिकारी को चार्ज नहीं दे रहे हैं। और अधिकारी ईश्वर प्रसाद गद्र को भारमुक्त नहीं कर रहे हैं जिससे यह स्पष्ट है कि इस प्रकरण में भ्रष्टाचार एवं सांठगांठ हो रहा है जिसके कारण क्षेत्र के वन के ऊपर निर्भर वनवासियों के वन विभाग से संबंधित कई कार्यों में विलंब हो रहा है। केंद्र एवं राज्य सरकार की बहुउद्देशीय रावघाट लौह अयस्क परियोजना का वनविभाग से संबंधित कार्यों में विलंब हो रहा है ।शिवसेना अंतागढ़ सरकार एवं उच्चाधिकारियों से मांग करती है कि ईश्वर प्रसाद गद्र को तत्काल भारमुक्त किया। जाए एवं इस आशय का पत्र शिवसेना द्वारा मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़, वन मंत्री छत्तीसगढ़, प्रधान मुख्य वन संरक्षक रायपुर छत्तीसगढ़, मुख्य वन संरक्षक कांकेर को भी लिखा गया है।