तखतपुर पुलिस की अवैध शराब कारोबारियों पर बड़ी कार्रवाई, दो आरोपी गिरफ्तार

तखतपुर, बिलासपुर (22 जून 2025): जिले में नशे व अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान “प्रहार” के तहत तखतपुर पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर 15 लीटर अवैध हाथ भट्ठी महुआ शराब जब्त करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पहली कार्यवाही ग्राम मोढे के मनियारी नदी पुल के पास की गई, जहां आरोपी रतन लाल सोनवानी पिता रूपदास सोनवानी उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम छिरहापारा (पचबहरा), थाना तखतपुर को 12 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ पकड़ा गया। जब्त शराब की कीमत लगभग ₹2400 आँकी गई है। आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

दूसरी कार्यवाही ग्राम नगोई एनीकट के पास की गई, जहाँ आरोपी रोहीत कुमार सोनवानी पिता स्व. अश्वनी सोनवानी उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम ढनढन, थाना तखतपुर को 3 लीटर कच्ची महुआ शराब (कीमत ₹600) के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरुद्ध धारा 34(1)(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी अनिल अग्रवाल, सउनि रमेश ओरके, प्र.आर. रामायण सिंह, आरक्षक आशीष वस्त्रकार, रवि श्रीवास, सुनील सूर्यवंशी व कलेश्वर यादव की विशेष भूमिका रही।

पुलिस विभाग ने एक बार फिर यह स्पष्ट कर दिया है कि नशे के अवैध कारोबार को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इस प्रकार की कार्यवाहियाँ आगे भी लगातार जारी रहेंगी।

More From Author

छत्तीसगढ़ विद्युत सेवानिवृत्त कर्मचारी अधिकारी महासंघ का प्रथम सम्मेलन संपन्न, अश्वनी तिवारी अध्यक्ष, पुनारद साहू महामंत्री, हेमेंद्र जाधव कोषाध्यक्ष बने

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने रायपुर में नक्सलवाद पर छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, झारखंड और ओडिशा के DGP/ADGP एवं वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *