


मस्तूरी, 21 जून 2025 — विश्व योग दिवस के पावन अवसर पर मस्तूरी विधानसभा के हृदय स्थल मस्तूरी मुख्यालय स्थित पीएम श्री इंग्लिश मीडियम स्कूल में एक भव्य योग शिविर का आयोजन किया गया। यह आयोजन अनुविभागीय अधिकारी (एसडीएम) के निर्देशन में किया गया, जिसमें स्थानीय नागरिकों, स्कूली बच्चों, अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य योग के महत्व को जनसामान्य तक पहुँचाना और निरोगी जीवन की दिशा में लोगों को जागरूक करना था। योग शिविर में प्रतिभागियों को विभिन्न योगासनों और प्राणायामों का अभ्यास करवाया गया, साथ ही योग के लाभों की विस्तृत जानकारी दी गई। प्रशिक्षित योग गुरुओं की उपस्थिति में आयोजित इस शिविर में सभी आयु वर्ग के लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष श्री चंद्र प्रकाश सूर्या विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने योग के प्रति लोगों को प्रेरित करते हुए कहा, “योग भारतीय संस्कृति की अमूल्य धरोहर है, जिसे अपनाकर हम शारीरिक, मानसिक एवं आत्मिक रूप से स्वस्थ रह सकते हैं। यह न केवल रोगों से बचाता है, बल्कि जीवन में अनुशासन और संतुलन भी लाता है।”
उन्होंने युवाओं से विशेष आग्रह किया कि वे अपने व्यस्त जीवन में से कुछ समय योग के लिए अवश्य निकालें और इसे अपनी दिनचर्या में शामिल करें।
कार्यक्रम में स्थानीय प्रशासन के अधिकारी, स्कूली शिक्षक, विद्यार्थी, सामाजिक कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधियों ने भागीदारी निभाई और इस आयोजन की सराहना की। सभी ने यह संकल्प लिया कि वे स्वयं योग करेंगे और समाज को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे।
इस आयोजन के माध्यम से एक बार फिर यह संदेश दिया गया कि स्वस्थ समाज की नींव स्वस्थ व्यक्ति से ही रखी जाती है, और योग ही वह साधन है जो समग्र स्वास्थ्य की ओर ले जाता है।