चरित्र शंका को लेकर युवक की हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार,चकरभाठा में दिल दहला देने वाली वारदात, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर दबोचे आरोपी

चकरभाठा थाना क्षेत्र में मंगलवार रात एक सनसनीखेज वारदात सामने आई, जहां चरित्र शंका को लेकर तीन लोगों ने एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी। घायल युवक की बाद में इलाज के दौरान मौत हो गई। थाना चकरभाठा पुलिस ने गंभीरता से मामले की जांच कर 24 घंटे के भीतर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक नंद किशोर वैष्णव (38 वर्ष), निवासी मुंगेली, की पुरानी जान-पहचान आरोपी गौकरण गेंदले की पत्नी से थी। इसी कारण नंद किशोर 18 जून की रात करीब 8 बजे आरोपी की पत्नी से मिलने चकरभाठा स्थित उसके घर गया था। उसी दौरान गौकरण वहां पहुँच गया और अपनी पत्नी के साथ मृतक के संबंध होने की आशंका में आक्रोशित हो गया।

गौकरण ने अपने दो सहयोगियों—शैलेंद्र सेंगर (21 वर्ष) और गजेंद्र सेंगर (23 वर्ष), दोनों निवासी वार्ड क्रमांक 7, चकरभाठा—के साथ मिलकर नंद किशोर की जमकर पिटाई कर दी। आरोपियों ने हाथ, मुक्का, लात और लकड़ी के बत्ते से हमला कर नंद किशोर के हाथ, पैर, कंधे, चेहरा और पीठ में गंभीर चोटें पहुंचाई।

घटना के बाद डायल 112 की मदद से घायल को तत्काल बिल्हा अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे घर छोड़ दिया गया। लेकिन रात करीब 12:30 बजे उसकी तबीयत फिर बिगड़ गई। दोबारा अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

थाना चकरभाठा पुलिस ने मृतक की स्थिति और परिजनों के बयान के आधार पर मामले की जांच शुरू की। तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें उन्होंने मारपीट की बात स्वीकार कर ली। आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 (हत्या) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया है। तीनों को न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है।

पुलिस का कहना है कि मामले से जुड़े अन्य तथ्यों की भी जांच की जा रही है और आगे की विधिक कार्रवाई प्रचलन में है।

पुलिस की तत्परता से आरोपी सलाखों के पीछे
इस मामले में थाना चकरभाठा पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना की जा रही है। समय पर साक्ष्य जुटाकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया, जिससे स्थानीय नागरिकों में कानून व्यवस्था के प्रति विश्वास और मजबूत हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!