सांप ने युवक को डसा, कुछ ही देर में तड़प-तड़प कर हो गई सांप की मौत, बालाघाट के खुड़सोड़ी गांव में अनोखा मामला, युवक का जिला अस्पताल में इलाज जारी

आकाश दत्त मिश्रा

बालाघाट, 20 जून: मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले के ग्राम खुड़सोड़ी में एक अजीब और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। गुरुवार सुबह खेत में काम कर रहे 25 वर्षीय युवक सचिन नगपुरे को एक जहरीले सांप ने डस लिया। हैरानी की बात यह रही कि डसने के कुछ ही मिनट बाद सांप की मौके पर ही तड़प-तड़प कर मौत हो गई, जबकि युवक अब तक सुरक्षित है और जिला अस्पताल में उसका इलाज जारी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सचिन गुरुवार सुबह अपने खेत में गया था। काम के दौरान अचानक उसका बायां पैर एक सांप पर पड़ गया, जिससे सांप ने उसे डस लिया। परंतु डसने के कुछ ही क्षणों बाद सांप असामान्य तरीके से तड़पने लगा और वहीं मर गया। घटना से घबराए सचिन ने तुरंत अपने परिजनों को सूचना दी। परिजन उसे और मृत सांप को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे।

चिकित्सकों द्वारा सचिन का उपचार किया जा रहा है। युवक की स्थिति फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। वहीं, सचिन का दावा है कि वह पिछले आठ वर्षों से चिढ़चिड़िया की लकड़ी, पिसोंडी, पल्सा, जाम, आम, आजन, करंजी और नीम जैसे पेड़ों की लकड़ी से नियमित दातून करता रहा है। उसका मानना है कि संभवतः इसी आदत के कारण उसके शरीर में प्राकृतिक प्रतिरोधक क्षमता विकसित हो गई है, जिससे सांप के डसते ही खुद उसकी मौत हो गई।

यह मामला अब चर्चा का विषय बन गया है, और लोग इसे चमत्कार से जोड़कर देख रहे हैं। हालांकि, विशेषज्ञ इसकी वैज्ञानिक जांच की आवश्यकता पर बल दे रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!