

चुनावी आचार संहिता के कारण पुलिस विशेष सतर्कता बरत रही है। इस दौरान लगातार अपराध करने के नियत से घूमने वाले बदमाशों की धड़पकड़ की जा रही है । तोरवा थाना क्षेत्र में पुलिस पेट्रोलिंग टीम को सूचना मिली कि हेमू नगर रेलवे ओवरब्रिज के नीचे राजा उर्फ कैलाश यादव नाम का बदमाश चाकू लेकर बुरी नियत से घूम रहा है। तुरंत मौके पर पहुंच पुलिस ने 18 साल 3 महीने के कैलाश यादव ,निवासी चंदन गली हेमू नगर को गिरफ्तार किया। उसके पास से एक चाकू बरामद किया गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

इधर तोरवा पुलिस ने मस्तूरी क्षेत्र के लावर में रहने वाले रोशन बघेल को गिरफ्तार कर उसके पास से 22 पाव अवैध शराब जप्त किया है। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है।
