पर्यावरण संतुलन बनाए रखने और हरिहर मुंगेली सुग्घर मुंगेली अभियान के तहत पुरे मुंगेली में वृक्षारोपण करने वाली संस्था स्टार्स ऑफ टुमारो वेलफेयर सोसाइटी के प्रयास को लगातार चोट पहुंचाई जा रही है। संस्था द्वारा शहर को हरा भरा बनाने के लिए डिवाइडर और सड़क किनारे वृहद पैमाने पर वृक्षारोपण किए गए हैं यह वृक्ष पौधे धीरे-धीरे पेड़ का आकर ले रहे हैं लेकिन व्यावसायिक हित के चलते दुकानदार चोरी छिपे इन पेड़ों को कटवा रहे हैं। पिछले दिनों ऐसा एक मामला सामने आया था, जिसके बाद फिर से संस्था ने थाने में इसी तरह की एक शिकायत की है।
संस्था ने बताया कि अभियान के तहत पंडरिया रोड में बी आर साव स्कूल के पास स्थित डिंडोरी बाड़ा के सामने लगाए गए पेड़ को संतुलाल सोनकर के पुत्र अभिषेक सोनकर द्वारा कटवा दिया गया है। यह हरा भरा पेड़ करीब 20 फीट ऊंचा था। मुंगेली को हरा भरा बनाने की बजाय लगाए गए पेड़ों को काटने पर अभिषेक सोनकर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है, साथ ही स्टार्स ऑफ टुमारो वेलफेयर सोसाइटी ने कलेक्टर को भी ज्ञापन सौंप कर मामले में हस्तक्षेप की अपील की है।