पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय मस्तुरी का भव्य शुभारंभ, अब मस्तुरी में ही सुलझेंगी आम जनता की समस्याएं

मस्तुरी, 16 जून 2025 – मस्तुरी क्षेत्रवासियों को अब छोटी-छोटी समस्याओं के समाधान हेतु बिलासपुर मुख्यालय की ओर नहीं जाना पड़ेगा। आज मस्तुरी में पुराने थाना परिसर में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय का शुभारंभ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमति अर्चना झा एवं अनुविभागीय अधिकारी मस्तुरी बनाए गए श्री एल.सी. मोहले की उपस्थिति रही।

इस अवसर पर मस्तुरी, मल्हार एवं पचपेड़ी क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, जनपद अध्यक्ष श्रीमति सरस्वती सोनवानी, जनपद सदस्यगण, सरपंच संघ के अध्यक्ष, क्षेत्र के सरपंचगण, कोटवारगण, पत्रकारगण एवं बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

अपने संबोधन में श्री रजनेश सिंह ने कहा कि सरपंच एवं कोटवार शासन-प्रशासन की अहम कड़ी हैं। उन्होंने ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में अवैध शराब, गांजा, सट्टा, जुआ जैसे सामाजिक बुराइयों के विरुद्ध जागरूकता अभियान चलाने और पुलिस को सहयोग करते हुए अपराध मुक्त समाज बनाने का आह्वान किया। साथ ही उन्होंने बताया कि अब मस्तुरी अनुविभागीय कार्यालय के शुरू होने से क्षेत्र की जनता को पुलिस संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए मस्तुरी में ही सुविधा मिलेगी।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति अर्चना झा ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए जा रहे चेतना कार्यक्रम की जानकारी देते हुए नशा मुक्ति, बाल अपराध, महिला सुरक्षा एवं यातायात जागरूकता जैसे विषयों पर प्रकाश डाला।

यह कार्यालय मस्तुरी क्षेत्र में पुलिस प्रशासन की सुलभता एवं तत्परता को और सशक्त करेगा। स्थानीय नागरिकों ने इस पहल की सराहना करते हुए पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!