अपनों से मुलाकात में उमड़ी क्षेत्रवासियों की भीड़ ने अपनी समस्याओं को नगर विधायक के समक्ष रखा

9 जून को राजेंद्र नगर स्थित निवास कार्यालय में नगर विधायक अमर अग्रवाल द्वारा “अपनों से मुलाकात” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान शहर के विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी संख्या में नागरिक पहुँचे और अपनी समस्याएं विधायक के समक्ष रखे।

यह जनसंपर्क कार्यक्रम पिछले कई महीनों से नियमित रूप से सप्ताह में दो बार आयोजित किया जा रहा है, जिसमें आमजन अपनी समस्याओं को सीधे विधायक श्री अग्रवाल तक पहुँचा रहे हैं। इस पहल की जानकारी स्वयं श्री अग्रवाल अपने सोशल मीडिया माध्यमों के जरिए आमजन तक पहुंचाते हैं।

आज के हुए इस कार्यक्रम के दौरान प्राप्त सभी समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश तत्काल जारी किए गए।

इस अवसर पर श्री अमर अग्रवाल ने कहा,
जनसेवा ही हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। आम जनता की समस्याओं का समाधान कर उन्हें राहत पहुँचाना ही जनप्रतिनिधि का वास्तविक दायित्व है।

More From Author

20वीं राज्य स्तरीय ताइक्वांडो खेल प्रतियोगिता का रंगारंग समापन, 20 गोल्ड के साथ बिलासपुर की टीम खिलाड़ी ऑल ओवर चैंपियन,दुर्ग की टीम उप विजेता रही,

इंस्टाग्राम में खुद को बता रहे थे शूटर, बाद में पुलिस के सामने कान पड़कर उठक बैठक लगाते आए नजर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts