
कैलाश यादव

तिफरा थोक सब्जी मंडी में आए दिन व्यापारियों से मारपीट और गुंडागर्दी करने वाले बदमाश के खिलाफ कार्यवाही की मांग के साथ एसपी को ज्ञापन सौंपा गया है। बिलासपुर के तिफरा स्थित थोक सब्जी मंडी में हर दिन 5000 से अधिक लोग सब्जी, फल खरीदी बिक्री के लिए आते हैं। बताया जा रहा है कि यहां दयालबंद निवासी गोपी सोनकर भी अक्सर आता है जो आए दिन किसी न किसी बात को लेकर सब्जी विक्रेताओं से विवाद करता है। उनके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी देता है । गोपी सोनकर असल में उधार माल लेने के बाद पैसा नहीं देता और जैसे ही कोई उससे पैसा मांगता है तो वह मारपीट पर उतारू हो जाता है। थोक सब्जी विक्रेता संघ ने कई बार उसे समझाने का प्रयास किया लेकिन अपराधी प्रवृत्ति का होने की वजह से गोपी सोनकर पर किसी की एक नहीं चली ।गोपी सोनकर की वजह से व्यापारियों की मुश्किलें दिन पर दिन बढ़ती जा रही है।

27 सितंबर को गोपी सोनकर ने एक्सिस बैंक तिफरा के सामने सब्जी के थोक विक्रेता संजू रोहरा के साथ मारपीट की । उस समय बैंक से बाहर आए संजू रोहरा के पास 7 लक्ज5 रुपये नगद थे। गोपी सोनकर यह रुपए ना छीन ले, इस डर से संजू ने अपने साथी को रुपए देकर बैंक के भीतर भेज दिया। बताया जा रहा है कि मारपीट के दौरान गोपी ने अपने साथी से कहा कि गाड़ी से कट्टा लेकर आओ, इसलिए आशंका जताई जा रही है कि गोपी और उसके साथी के पास कट्टा रखा हुआ था ।व्यापारियों ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराते हुए सिरगिट्टी थाने में शिकायत के बाद भी आरोपियों के खिलाफ किसी तरह की कार्यवाही अब तक नहीं हुई है, इसलिए ज्ञापन सौंप कर एसपी को सीसीटीवी फुटेज भी दिए गए हैं ताकि गुंडागर्दी करने वाले गोपी सोनकर के खिलाफ कार्रवाई हो सके।
