तारबाहर पुलिस की तत्परता से झपटमारी के आरोपी चंद घंटों में गिरफ्तार, नकदी, चेन और हथियार बरामद

तारबाहर थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े हुई झपटमारी की घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए दोनों आरोपियों को चंद घंटों में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

ओम केरवानी पिता हरीश केरवानी, उम्र 15 वर्ष निवासी विद्या नगर, शिव मंदिर, थाना तारबाहर ने 6 जुलाई 2025 को थाना तारबाहर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह आईसेक्ट कोचिंग सेंटर (पुराना हाई कोर्ट के सामने) जा रहा था। रास्ते में वह अम्बा पेट्रोल पंप में पेट्रोल भरवाने के लिए रुका था। तभी शाम लगभग 5:10 बजे एक्टिवा (CG 10 BV 5675) में सवार दो युवक उसके पीछे आए और उसकी जेब में रखे 400 रुपये तथा गले से चांदी की चैन जिसकी अनुमानित कीमत 7000 रुपये थी, झपट्टा मारकर रेलवे स्टेशन की ओर भाग गए। कुल मिलाकर प्रार्थी को 7400 रुपये की क्षति हुई।

सीसीटीवी फुटेज के विश्लेषण के बाद और मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की पहचान काव्या हुमने उर्फ चिन्कू (पिता – अमित हुमने, उम्र 18 वर्ष, निवासी – डॉ. अंबेडकर नगर, मगरपारा, थाना सिविल लाइन, बिलासपुर) और मिर्जा राशिक बेग (पिता – मिर्जा जावेद बेग, उम्र 23 वर्ष, निवासी – जुनी लाइन, थाना सिविल लाइन, बिलासपुर) के रूप में की।

पुलिस ने दोनों आरोपियों के ठिकानों पर दबिश देकर उन्हें हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान उन्होंने अपराध स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपियों के पास से झपटा गया 400 रुपये नगद, एक स्टील मुठ वाला चाकू, घटना में प्रयुक्त एक्टिवा स्कूटर तथा घटना के समय पहने गए कपड़े बरामद कर जब्त कर लिए हैं। दोनों आरोपियों को संबंधित धाराओं – धारा 304(2), 3(5) भारतीय न्याय संहिता, 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!